
Free Fire Max में अनगिनत गन्स मिलती हैं, जिनका उपयोग अलग-अलग प्रकार की फाइट्स में किया जा सकता है। इनमें से कुछ गन बिगनर्स के लिए एकदम ठीक हैं। इनका इस्तेमाल करके वे रिकॉइल कंट्रोल और सटीक शॉट लगाना सीख सकते हैं। इनसे गेमर्स की एक्यूरेसी बेहतर होगी और परफॉर्मेंस में सुधार होगा। हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में मिलने वाली चुनिंदा गन के बारे में बताएंगे, जिन्हें बिगनर्स आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे। इनके यूज से जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। आइए इन गन पर डालते हैं एक नजर…
AUG नए खिलाड़ियों के लिए ठीक है। यह बैलेंस्ड गन है। इसका डैमेज रेट भी अच्छा है और अटैचमेंट्स जैसे मजल, फोरग्रिप लगाकर रिकॉइल कम किया जा सकता है, जिससे वेपन पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसके जरिए गेमर्स चंद शॉट में दुश्मन को आसानी से ढेर कर सकेंगे। इस गन से एक राउंड में 35 बुलेट फायर की जा सकती हैं। इसकी कैपेसिटी को भी बढ़ाया जा सकता है।
एकेएम सबसे पॉपुलर गन है। इसका फायर रेट और रिकॉइल रेट बहुत हाई है। बिगनर्स गेम में इस वेपन का इस्तेमाल करके यह की सीख सकते हैं कि रिकॉइल को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह भी समझ में आएगा कि AKM का उपयोग किस तरह की फाइट में किया जा सकता है। इसके साथ भी स्कोप जैसे अटैचमेंट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
वुडपैकर मार्क्समैन राइफल है। आसान शब्दों में कहें तो यह Sniper गन है, जो लंबी दूरी तक वार करने में सक्षम है। यह प्री-इंस्टॉल स्कोप के साथ आती है। इसलिए अलग से स्कोप लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका इस्तेमाल करके 4 से पाच हिट में लॉन्ग-रेंज फाइट जीती जा सकती हैं। इसमें लगने वाली बुलेट आर्मर भेद सकती हैं। बिगनर्स को इस वेपन को जरूर यूज करना चाहिए।
Author Name | Ajay Verma
Select Language