12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max की 3 सस्ती Gloo Wall Skin, दुश्मन के वार से करेंगी बचाव

Free Fire Max में दुश्मन के वार से आपका बचाव करेंगी ये सस्ती Gloo Wall Skin। 399 डायमंड्स से कम में खरीदने का मौका। देखें लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Jun 19, 2025, 06:43 PM IST

Gloo Wall Skin (11)

Free Fire Max Best Gloo Wall Skin: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को जीतने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इनमें वेपन्स, कैरेक्टर, पेट्स, ग्रेनेड्स व ग्लू वॉल शामिल है। ग्लू वॉल की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स का खास इन-गेम आइटम है। इसके दुश्मन की तरह फेंकने से आपके और आपके गुश्मन के बीच एक दीवार बन जाती है, जिससे दुश्मन आप पर हमला नहीं कर पाता। अगर आप अपनी तरह अपनी ग्लू वॉल स्किन को भी दूसरों से अलग यूनिक बनाना चाहते हैं, तो आप गेम में मिलने वाली विभिन्न तरह की ग्लू वॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखें गेम में 399

Swordsman Legends Gloo Wall Skin

Swordsman Legends Gloo Wall Skin को Free Fire Max में 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह एक आकर्षित ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें आपको शानदार तलवारों की आकृति बनी दिखाई देगी। इसमें पर्पल, यैलो व रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।

Hysteria Gloo Wall Skin

Hysteria Gloo Wall Skin को फ्री फायर मैक्स गेम में 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह एक खौफनाक ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें आपको जोकर का फेस देखने को मिलेगा। इसमें जोकर के फेस में एक ब्लू, तो दूसरी रेड आंख देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इसमें व्हाइट और पर्पल रंग का कॉम्बिनेशन भी मौजूद है।

TRENDING NOW

Taunting Dino Gloo Wall skin

Taunting Dino Gloo Wall skin की बात करें, तो इसे भी आप गेम में 399 डायमंड्स में पा सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन में ‘Hit Meee’ टेक्स्ट देखने को मिलता है। इस ग्लू वॉल स्किन का ग्राफिक्स भी देखने में काफी आकर्षित है। इस ग्लू वॉल स्किन में आपको डार्क ग्रीन कलर देखने को मिलेगा। अगर आप गेम में बार-बार दुश्मन के निशाने पर आ जाते हैं, तो ये ग्लू वॉल स्किन आपके पास जरूर होनी चाहिए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language