Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2025, 06:43 PM (IST)
Free Fire Max Best Gloo Wall Skin: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को जीतने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इनमें वेपन्स, कैरेक्टर, पेट्स, ग्रेनेड्स व ग्लू वॉल शामिल है। ग्लू वॉल की बात करें, तो यह फ्री फायर मैक्स का खास इन-गेम आइटम है। इसके दुश्मन की तरह फेंकने से आपके और आपके गुश्मन के बीच एक दीवार बन जाती है, जिससे दुश्मन आप पर हमला नहीं कर पाता। अगर आप अपनी तरह अपनी ग्लू वॉल स्किन को भी दूसरों से अलग यूनिक बनाना चाहते हैं, तो आप गेम में मिलने वाली विभिन्न तरह की ग्लू वॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखें गेम में 399 और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Swordsman Legends Gloo Wall Skin को Free Fire Max में 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह एक आकर्षित ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें आपको शानदार तलवारों की आकृति बनी दिखाई देगी। इसमें पर्पल, यैलो व रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Hysteria Gloo Wall Skin को फ्री फायर मैक्स गेम में 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह एक खौफनाक ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें आपको जोकर का फेस देखने को मिलेगा। इसमें जोकर के फेस में एक ब्लू, तो दूसरी रेड आंख देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इसमें व्हाइट और पर्पल रंग का कॉम्बिनेशन भी मौजूद है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Taunting Dino Gloo Wall skin की बात करें, तो इसे भी आप गेम में 399 डायमंड्स में पा सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन में ‘Hit Meee’ टेक्स्ट देखने को मिलता है। इस ग्लू वॉल स्किन का ग्राफिक्स भी देखने में काफी आकर्षित है। इस ग्लू वॉल स्किन में आपको डार्क ग्रीन कलर देखने को मिलेगा। अगर आप गेम में बार-बार दुश्मन के निशाने पर आ जाते हैं, तो ये ग्लू वॉल स्किन आपके पास जरूर होनी चाहिए।