comscore

Free Fire MAX अग्रेसिव प्लेयर्स के लिए जबरदस्त टिप्स, यूज करें ये बेस्ट Emote

Free Fire MAX में कई इमोट मिलते हैँ। हालांकि, अग्रेसिव प्लेयर्स को अपने गेमप्ले को ध्यान में रखकर अपने लिए बेहतर इमोट सिलेक्ट करना चाहिए। यहां बेस्ट इमोट बताए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 16, 2024, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में कई इमोट मिलते हैँ। हालांकि, अग्रेसिव प्लेयर्स को अपने गेमप्ले को ध्यान में रखकर अपने लिए बेहतर इमोट सिलेक्ट करना चाहिए। यहां बेस्ट इमोट बताए गए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम जैसे इमोट और कैरेक्टर मिलते हैं। इन्हें कई तरीकों से पाया जा सकता है। इन-गेम स्टोर और इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर ये आइटम मिलते हैं। प्लेयर्स को स्पेशल इफैक्ट के साथ इमोट मिलते हैं। हालांकि, गेमर्स को अपने गेमप्ले को ध्यान में रखते हुए सही इमोट का चयन करना चाहिए। अगर आप अग्रेसिव गेमप्ले को फॉलो करते हैं तो यहां बताए गए इमोट्स का यूज कर सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

Free Fire MAX में अग्रेसिव प्लेयर्स के लिए बेस्ट इमोट

Tea Time Emote

फ्री फायर मैक्स के अग्रेसिव प्लेयर्स के लिए Tea Time एक बेहतरीन इमोट में से है। इस इमोट में स्पेशल एनिमेशन इफैक्ट मिलता है। अग्रेसिव गेमप्ले के लिए यह इमोट बेस्ट है। इसका यूज करने के पास कैरेक्टर आपको एक कुर्सी पर बैठा है। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री

Flower of Love Emote

अग्रेसिव गेमप्ले को फॉलो करने वाले प्लेयर्स के लिए बेस्ट इमोट की लिस्ट में Flower of Love भी शामिल है। इस अमोट को आमतौर पर Propose Emote के नाम से जाना जाता है। इसका यूज करते ही कैरेक्टर एक बहुत इमोशनल मूव परफॉर्म करता है। कैरेक्टर घुटने के बल बैठकर फूल देता है। यह किसी को प्रपोज करने जैसा ही है। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

One-Finger Pushup Emote

Free Fire MAX के बेस्ट इमोट की लिस्ट में One-Finger Pushup का नाम भी आता है और यह इमोट अग्रेसिव प्लेयर्स के लिए भी बहुत अच्छा और उपयोगी साबित होगा। इसका यूज करने पर कैरेक्टर एक फिंगर पर पुशअप करते हुए नजर आएगा। अग्रेसिव प्लेयर्स के लिए यह इमोट काफी मजेदार हो सकता है और उनके गेम को मजेदार बना सकता है।

Booyah इमोट

फ्री फायर मैक्स का यह Booyah इमोट भी इस लिस्ट में शामिल है। अग्रेसिव गेमप्ले के लिए यह इमोट भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके पास एक यूनिक एनिमेटेड इफैक्ट Booyah है। यह बहुत ही शानदार इमोट है। इसका यूज मैच खत्म होते समय Booyah पाने पर किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सारे इमोट इन-गेम स्टोर से डायमंड के जरिए खरीदे जा सकते हैं। या फिर इन्हें गेम में आने वाले इवेंट के जरिए भी पाया जा सकता है।