
Free Fire Max में आए दिन नए-नए गेमिंग इवेंट आते रहते हैं। इस कड़ी में अब एक और शानदार इवेंट की एंट्री हो गई है। यह M1014 X M60 Ring इवेंट है। इसमें यूनिक डिजाइन वाली गन स्किन मिल रही हैं। इनसे वेपन की क्षमता और ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। इससे किल निकालने में आसानी होगी। इसके अलावा, इवेंट से Universal Ring Token को भी प्राप्त किया जा सकेगा।
Free Fire Max का M1014 X M60 रिंग लक बेस्ड स्पिन इवेंट है, जो गेमर्स के लिए अगले 12 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान स्पिन करके शानदार वेपन स्किन और टोकन को क्लेम किया जा सकेगा। इसके लिए गेमर्स को डायमंड उपयोग करने पड़ेंगे।
ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड इस्तेमाल करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड का उपयोग करना होगा, जबकि 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे।
इवेंट की अच्छी बात यह है कि रिवॉर्ड्स को केवल स्पिन करके ही नहीं बल्कि यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज करके भी प्राप्त किया जा सकता है।
बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट लक पर आधारित है। आसान शब्दों में कहें तो इसमें मिलने वाले ईनाम गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करेंगे। इसमें एक बार पाए गए रिवॉर्ड को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकेगा। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language