Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2025, 10:39 AM (IST)
Free Fire Max में आए दिन नए-नए गेमिंग इवेंट आते रहते हैं। इस कड़ी में अब एक और शानदार इवेंट की एंट्री हो गई है। यह M1014 X M60 Ring इवेंट है। इसमें यूनिक डिजाइन वाली गन स्किन मिल रही हैं। इनसे वेपन की क्षमता और ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। इससे किल निकालने में आसानी होगी। इसके अलावा, इवेंट से Universal Ring Token को भी प्राप्त किया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
Free Fire Max का M1014 X M60 रिंग लक बेस्ड स्पिन इवेंट है, जो गेमर्स के लिए अगले 12 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान स्पिन करके शानदार वेपन स्किन और टोकन को क्लेम किया जा सकेगा। इसके लिए गेमर्स को डायमंड उपयोग करने पड़ेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड इस्तेमाल करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड का उपयोग करना होगा, जबकि 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे।
इवेंट की अच्छी बात यह है कि रिवॉर्ड्स को केवल स्पिन करके ही नहीं बल्कि यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज करके भी प्राप्त किया जा सकता है।
बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट लक पर आधारित है। आसान शब्दों में कहें तो इसमें मिलने वाले ईनाम गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करेंगे। इसमें एक बार पाए गए रिवॉर्ड को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकेगा। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी।