comscore

Free Fire Max में आया नया Ring इवेंट, फ्री में मिलेगी Azure Stormbriner गन स्किन

Free Fire Max गेमर्स के लिए M1014 X M60 Ring इवेंट को लाया गया है। इसमें Azure Stormbriner और Dog at Hand जैसी शानदार गन स्किन मिल रही हैं, जिन्हें स्पिन करके पाया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2025, 10:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आए दिन नए-नए गेमिंग इवेंट आते रहते हैं। इस कड़ी में अब एक और शानदार इवेंट की एंट्री हो गई है। यह M1014 X M60 Ring इवेंट है। इसमें यूनिक डिजाइन वाली गन स्किन मिल रही हैं। इनसे वेपन की क्षमता और ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। इससे किल निकालने में आसानी होगी। इसके अलावा, इवेंट से Universal Ring Token को भी प्राप्त किया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max M1014 X M60 Ring

Free Fire Max का M1014 X M60 रिंग लक बेस्ड स्पिन इवेंट है, जो गेमर्स के लिए अगले 12 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान स्पिन करके शानदार वेपन स्किन और टोकन को क्लेम किया जा सकेगा। इसके लिए गेमर्स को डायमंड उपयोग करने पड़ेंगे। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Reward List

  • M1014-Apocalystic Red
  • M60-Azure Stormbriner
  • M60-Frost Sabretooth
  • M1014-Dog at Hand
  • Universal Ring Token

कितने लगेंगे डायमंड

ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड इस्तेमाल करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड का उपयोग करना होगा, जबकि 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे।

टोकन से भी मिलेंगी स्किन

इवेंट की अच्छी बात यह है कि रिवॉर्ड्स को केवल स्पिन करके ही नहीं बल्कि यूनिवर्सल रिंग टोकन को एक्सचेंज करके भी प्राप्त किया जा सकता है।

  • 200 टोकन एक्सचेंज करके Apocalyptic Red और Apocalyptic Gold वेपन स्किन को पाया जा सकता है।
  • 250 टोकन बदलने पर Dog at Hand स्किन मिल रही है।
  • 175 टोकन के बदले Apocalyptic Green व Apocalyptic Dark स्किन मिल रही है।
  • 225 टोकन में Azure Stormbriner स्किन को अनलॉक किया जा सकता है।

बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट लक पर आधारित है। आसान शब्दों में कहें तो इसमें मिलने वाले ईनाम गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करेंगे। इसमें एक बार पाए गए रिवॉर्ड को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकेगा। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी।