Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 13, 2025, 09:41 AM (IST)
Free Fire Max में नया Arrival Animation Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप रेयर Arrival Animation के साथ-साथ कई अन्य रिवॉर्ड्स फ्री में Claim कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल नहीं करन पड़ेगा। हालांकि, फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको इस इवेंट में अपना लक अजमाना होगा, जिसके लिए आपको स्पिन करना होगा। वहीं, स्पिन आप डायमंड्स खर्च करके ही कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
Free Fire Max में नया Faded Wheel इवेंट लाइव हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Arrival Animation और Bejeweled Backpack जैसे आइटम्स पाने का मौक मिलेगा। हालांकि, हर Faded Wheel इवेंट की तरह भी आपको इस इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड्स की लिस्ट में से 2 ऐसे आइटम्स का चुनाव करना होगा, जिसे आप पाना नहीं चाहते। जैसे ही आप उन दो आइटम्स को सिलेक्ट करके कंफर्म कर देंगे, वैसे ही वो आइटम्स रिवॉर्ड्स की लिस्ट से हट जाएंगे। इसके बाद आप स्पिन करके मौजूद आइटम्स के लिए अपना मक अजमा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स है। तीसके स्पिन के लिए आपको 39 डायमंड्स देने होंगे। वहीं, चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड्स है। पांचवा स्पिन 99 डायमंड्स का है और छठा स्पिन 149 डायमंड्स का। सातवां स्पिन 199 डायमंड्स का है औप आठवां और आखिरी स्पिन 499 डायमंड्स का है। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
1. Arrival Animation
2. Cube Fragment
3. Ink Lock (MAG-7 +Kar 98k) Weapon Loot Crate
4. Thrash Goth Loot Box
5. Pet Food
6. Street Dominance Parachute
7. Hawk Wing (Vector) Weapon Loot Crate
8. Bejeweled Backpack
इन सभी फ्री रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको लक रॉयल सेक्शन में लाइव Arrival Animation Faded Wheel इवेंट में हिस्सा लेना होगा। रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन भी करना पड़ेगा।