
Free Fire MAX में आज 10 जून को नया Arctic X Wisp Ring इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में Warrior-‘o’-The-Wisp Bundle और Arctic Blue Bundle जैसे रिवॉर्ड्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा, इस इवेंट में Frozen यूनिवर्सल टोकन भी मिलेंगे। हालांकि, इस इवेंट के दौरान रिवॉर्ड पाने के लिए आपको डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा। आइए जानते हैं फ्री फायर मैक्स के इस रिंग इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Free Fire MAX में नया Arctic X Wisp Ring इवेंट आज 10 जून 2024 से लाइव हुआ है। इस इवेंट में आपको Warrior-‘o’-The-Wisp Bundle और Arctic Blue Bundle जैसे रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलेगा। यह इवेंट 2 हफ्तों तक लाइव रहेगा। ऐसे में आप 2 हफ्तों तक इवेंट में अपना लक कभी भी अजमा सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए गेम में डायमंड्स खर्च करने होंगे। 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और वहीं 10+1 स्पिन के लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इन स्पिन के साथ आप इवेंट में मिल रहे ग्रैंड प्राइज पर अपना लक अजमा सकते हैं। बंडल के साथ-साथ रिंग इवेंट में Frozen टोकन मिल रहे हैं। इन यूनिवर्सल टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज पा सकते हैं।
1. Warrior-‘o’-The-Wisp Bundle- Warrior-‘o’-The-Wisp (Top), Warrior-‘o’-The-Wisp (Bottom), Warrior-‘o’-The-Wisp (Shoes), Warrior-‘o’-The-Wisp (Mask), Warrior-‘o’-The-Wisp (Head) और Warrior-‘o’-The-Wisp (Facepaint) शामिल है।
2. Arctic Blue Bundle- Arctic Blue Bundle (Head), Arctic Blue Bundle (Mask), Arctic Blue Bundle (Top), Arctic Blue Bundle (Botton) और Arctic Blue Bundle (Shoes) शामिल हैं।
3. x1 Frozen Token
4. x2 Frozen Token
5. x3 Frozen Token
6. x5 Frozen Token
1. Arctic X Wisp Ring इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले Free Fire MAX गेम को ओपन करना होगा।
2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर दिख रहे Arctic X Wisp Ring इवेंट बैनर पर क्लिक कर दें।
3. यहां आपको इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स दिखने लगेंगी।
4. अब आप डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकेंगे।
5. हर स्पिन पर आपके लक के हिसाब से रिवॉर्ड मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language