20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में चूक जाता है निशाना, न लें टेंशन, इन स्मार्ट Tips को फॉलो कर बढ़ाएं एक्यूरेसी

Free Fire Max में अधिकतर गेमर्स की Accuracy अच्छी नहीं होती है। इस वजह से विरोधियों को गेम से बाहर करने में दिक्कत आती है। यहां एक्यूरेसी बढ़ाने के कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 26, 2025, 08:32 AM IST

Free Fire Max (14)
AI

Free Fire Max पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसके ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं। इसका गेमप्ले भी जबरदस्त है। इसमें विरोधियों को बाहर करने के लिए स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम इस्तेमाल करने पड़ते हैं। इन सब के साथ सही निशाना भी लगाना बहुत जरूरी है, जो कि ज्यादातर गेमर्स नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी उन में से एक हैं, तो हम आपको गेमिंग गाइड में कुछ Tips देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपकी Accuracy बेहतर होगी और आप सरलता से दुश्मनों को चंद बुलेट में नॉक आउट कर पाएंगे।

सेंसिटिविटी सेटिंग

Free Fire Max में सटीक निशाना लगाने के लिए बेहतर एक्यूरेसी होना बहुत जरूरी है। इसे बेहतर बनाने के लिए सेटिंग में जाकर रेड डॉट व TPP को 85 प्रतिशत कर दें, जिससे निशाना लगाने में आसानी होगी और दुश्मन भी जल्दी गेम से बाहर हो जाएगा।

कंट्रोल पैनल

गेम में मूव करने और बुलेट फायर करने के लिए कंट्रोल बटन मिलते हैं। इन्हें अपने हिसाब से प्लेस करें। इससे भी एक्यूरेसी में सुधार आएगा और आप सटीक निशाना लगा पाएंगे।

क्रॉसहेयर

क्रॉसहेयर की सही पोजीशन से Accuracy में सुधार होता है। मैच के दौरान गन के क्रॉसहेयर को हमेशा विरोधी के सिर पर रखें, जिससे बुलेट उसके सिर को डैमेज पहुंचाएगी। इससे वह जल्दी नॉक आउट हो जाएगा।

Drag शॉट

फ्री फायर मैक्स में ड्रैग शॉट से एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकता है। इस ट्रिक को परफॉर्म करने के लिए जॉयस्टिक को ऊपर की ओर ड्रैग करते हुए फायर बटन दबाते रहें। इससे बुलेट दुश्मन के सिर और उसके कंधे के आसपास नुकसान पहुंचाएंगी, जिससे वह गेम से बाहर हो जाएगा।

TRENDING NOW

हेडशॉट

जब भी फ्री फायर मैक्स खेले, तो अधिक हेडशॉट लगाने का प्रयास करें। इससे विरोधी को कम समय व बुलेट में नॉक आउट किया जा सकेगा। साथ ही, इससे आपकी एक्यूरेसी भी बेहतर होगी। इसके अलावा, गेम के ट्रेनिंग मोड में जाकर निशाना लगाने का अभ्यास करें। ऐसा करने से भी सटीकता में सुधार आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language