comscore

Free Fire MAX अकाउंट हो गया है Hack? इन आसान तरीकों से करें रिकवर

Free Fire MAX अकाउंट हैक हो जाने पर परेशान न हों। आप अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। हैक हुए अकाउंट को रिवकर करने के कई तरीके हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 19, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। प्लेयर्स गेम में अपनी रैंक बढ़ाने और कूल आइटम्स आदि पाने के लिए काफी कुछ करते हैं। उन्हें अच्छी रैंक तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इतने सब के बाद प्लेयर का फ्री फायर मैक्स अकाउंट हैक हो जाना उनके लिए एक बड़ी समस्या होती है। हालांकि, वे कई तरीकों से अपने हैक हुए फ्री फायर मैक्स अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire MAX को ऐसे करें रिकवर

प्लेयर्स का अगर फ्री फायर मैक्स अकाउंट हैक हो गया है तो वे इसे कई तरीकों से वापस पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

  • फ्री फायर मैक्स अकाउंट आईडी से रिकवर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
  • इसके लिए आपको Free fire की ऑफिशियल हेल्प वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको Support ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर Help Center में जाएं।
  • अब आपको I lost account access या Recover account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको अपनी फ्री फायर मैक्स अकाउंट आईडी डालनी होगी।
  • अब स्क्रीन पर आ रहे निर्देश फॉलो करें। इसके बाद आपको एक कोड आएगा। इसके बाद आपको आगे आ रहे निर्देश फॉलो करने होंगे।

फ्री फायर के सपोर्ट पेज से ऐसे करें रिकवर

अगर आप ऊपर बताए स्टेप्स फॉलो करके अगर आप अपना अकाउटं रिकवर नहीं कर पा रहे हैं तो आप सीधा फ्री फायर सपोर्ट पेज से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

  • मेन अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहें हैं तो अपने दोस्त के अकाउंट का यूज करें या फिर गेस्ट अकाउंट बनाएं।
  • अब अकाउंट बनाने के बाद गेम में जाएं और Settings पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उसमें से Customer Service, Help और Support में से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको नई रिक्वेस्ट सबमिट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब बताएं कि आपको फ्री फायर मैक्स अकाउंट हैक हो गया और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं।
  • अपनी अकाउंट की डिटेल शेयर करें। इसमें अपना इन-गेम नेम, फ्री फायर अकाउंट आईडी आदि शामिल होगा।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद इंतजार करें। कस्टमर सपोर्ट आपकी रिक्वेस्ट को प्रीव्यू करेगा और फिर आपको रिप्लाई देगा।