Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 28, 2024, 03:27 PM (IST)
Free Fire MAX की 7वीं एनिवर्सरी के मौके पर प्लेयर्स को की रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स के लिए लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का डेवलपर गरेना नए-नए इवेंट्स लेकर आया है। गेम में इस समय ढेरों इवेंट चल रहे हैं। प्लेयर्स के पास फ्री बंडल पाने का मौका है। फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट शुरू हो गया है। यह गेम में लगभग दो हफ्तों तक लाइव रहेगा। इसमें प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड के तौर पर बंडल मिल रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock
Free Fire MAX में यह इवेंट प्लेयर्स को Anemospeeder बंडल पाने का मौका दे रहा है। गेमर्स के पास बंडल पाने के लिए पर्याप्त समय है। हालांकि, गेमर्स को इसे पाने के लिए कुछ टास्क भी पूरे करने होंगे। इन टास्क को करने पर गेमर्स को कुछ टोकन मिलेंगे। इन टोकन को रिडीम करके गेमर्स बंडल के साथ कई दमदार रिवॉर्ड पा सकेंगे। रिवॉर्ड और टास्क की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
अभी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में ऐसे और भी कई इवेंट आएंगे। प्लेयर्स मौजूदा और अपकमिंग इवेंट में आने वाले रिवॉर्ड को हाथ से नहीं देना चाहिए। प्लेयर्स के पास यह अच्छा मौका है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका