Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2024, 08:26 PM (IST)
Free Fire Max बैटल रॉयल गेम में आगे बढ़ने और दुश्मनों से लड़ने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, जब आइटम्स खरीदने की बारी आती है, तो ज्यादातर प्लेयर गेम में अपने डायमंड्स वेपन्स पर खर्च करते हैं। हालांकि, दुश्मन से लड़ने व बचाव के लिए गेम में अन्य कई प्रकार के इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं। Gloo Wall इन्हीं में से एक आइटम है। ग्लू वॉल के जरिए आप गेम में अपना बचाव दुश्मनों से कर सकते हैं। इसके अलावा, घायल होने पर भी आप ग्लू वॉल की आड़ में ठीक होने के समय ले सकते हैं। गेम में हाल ही में OB47 अपडेट जारी हुआ है। इस अपडेट के बाद गेम में कई आइटम्स शामिल हुए हैं, जिसमें नई ग्लू वॉल स्किन भी शामिल हैं। यहां देखें और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री, मजेदार Puffer Ride Emote पाएं FREE
Free Fire Max में Little Monster ग्लू वॉल स्किन की कीमत 599 डायमंड्स है। यह ग्लू वॉल स्किन दिखने में काफी आकर्षित है, जिसमें आपको फनी मॉनस्टर फेस देखने को मिलत है। और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
Carmine Ghost ग्लू वॉल स्किन की कीमत 599 डायमंड्स है। यह ग्लू वॉल स्किन का लुक देखने में काफी खौफनाक है, जिसमें दांतों वाला घोस्ट चेहरा मौजूद है। इसके अलावा, ग्लू वॉल स्किन में गोल्ड और रेड रंगों का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Moon Flip इमोट, ऐसे करें Unlock
Fighter Art ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो इसका डिजाइन अपने नाम की तरह ही आर्टिस्टिक है। इस ग्लू वॉल स्किन में बुल फेस की झलक देखने को मिलती है। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स हैं।
Color Vibes की ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो यह काफी कलरफुल ग्लू वॉल स्किन है। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है।
Roaring Protector Gloo ग्लू वॉल स्किन का इस्तेमाल करके आप अपने दुश्मनों के बीच खौफ पैदा कर सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन में शेर का गुर्राता चेहरा है।