comscore

Free Fire Max के 5 बेस्ट Skill Skin, इफेक्ट देखकर उड़ जाएंगे सबके होश

Free Fire Max में कई तरह की Skill Skin आती हैं, जिनके जरिए आपको जबरदस्त मूवमेंट इफेक्ट मिलते हैं। यहां देखें 5 बेस्ट ऑप्शन।

Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2024, 08:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। कुछ आइटम्स के जरिए आप खेल के मैदान में अपने दुश्मनों को मार गिरा सकते हैं, तो कुछ आइटम्स के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को एक अलग पहचान दिला सकते हैं। ज्यादातर लोग गेम में वेपन्स आदि की जानकारी पान चाहते हैं, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे आइटम्स की तलाश में रहते हैं जिसके जरिए उनका कैरेक्टर को एक हटकर पहचान मिलती है। अगर आप ऐसे आइटम्स की तलाश में हैं, तो आपको Skill Skin पर जरूर अपने डायमंड्स खर्च करने चाहिए। Free Fire Max में Skill Skin के जरिए आपके कैरेक्टर को अनोखे इफेक्ट के साथ स्किल मिलती है, जो देखने में काफी जबरदस्त होती है। यहां देखें ऐसे ही टॉप-5 स्किल स्किन की डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

1. Galaxy Lifeshield Skill Skin

Galaxy Lifeshield Skill Skin की कीमत Free Fire Max गेम में 200 डायमंड्स है, जिसे अभी आप 100 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। ये ऑफर 15 दिन तक लाइव रहेगा। इस स्किल स्किन के तहत आपको जबरदस्त इफेक्ट देखने को मिलता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

2. Frost Rush Skill Skin

Frost Rush Skill Skin की कीमत भी 200 डायमंड्स है, जिसे आप 100 डायमंड्स में पा सकेंगे। यह भी 15 दिन तक के लिए लागू रहेगा। इस स्किल स्किन के तहत आपको भागते हुए एकदम दमदार इफेक्ट देखने को मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

3. Frost Shockwave Skill Skin

Frost Shockwave Skill Skin की कीमत भी 200 डायमंड्स है, जिसे अभी आप 100 डायमंड्स में पा सकेंगे। इस स्किल स्किन के साथ आपको अनोखा ड्रोन इफेक्ट देखने को मिलता है।

4. Frost Monkey Skill Skin

Frost Monkey Skill Skin की कीमत 200 डायमंड्स है, जिसे अभी 100 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस इफेक्ट के साथ आपका कैरेक्टर तगड़ी कूद लगाकार एक फ्रॉजन मंकी के रूप में बदल जाता है। इसके बाद उस बर्फ को तोड़कर वह एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन करता हुआ दिखता है।

5. Splash the Beat Skill Skin

Splash the Beat Skill Skin को 100 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। इस स्किल स्किन में आपके चारों ओर पानी जैसा इफेक्ट आ जाता है, जिसको छलकाते हुए आपका कैरेक्टर जबरदस्त मूव्स करके दिखाता है।