Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 23, 2024, 08:17 PM (IST)
Free Fire Max के फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को मैदान में उतरकर अपने दुश्मन को मारकर आगे बढ़ना होता है। दुश्मन को चारों खाने चित करने के लिए गेम में कई तरह के वेपन्स दिए गए हैं। इनमें राइफल्स, मशीन गन, स्नाइपर, पिस्तौल, ग्रेनेड आदि शामिल होते हैं। हालांकि, सभी वेपन्स अलग-अलग मौके पर इस्तेमाल करने के लिए होते हैं। अगर आप करीब से अपने दुश्मन को मार गिराना चाहते हैं, तो आपके लिए शॉटगन बेस्ट साबित होंगे। शॉटगन की मदद से आप बिल्डिंग आदि में छिपे हुए दुश्मन को आसानी से मार गिराएंगे। यहां देखें फ्री फायर मैक्स में मौजूद 5 बेस्ट शॉटगन। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
SPAS12 भी फ्री फायर मैक्स की एक पावरफुल शॉटगन है। यह एक सिंगल फायर वेपन है, जिसका इस्तेमाल शॉट रेंज की फाइट के लिए किया जाता है। इसका रेट ऑफ फायर बढ़िया है और यह ज्यादा से ज्यादा डैमेज पहुंचाती है। काफी लंबे समय से प्लेयर्स इस शॉटगन का इस्तेमाल क्लोज रेंज वाली फाइट में करते आए हैं। अगर आप Free Fire Max में शॉट रेंज फाइट के लिए बढ़िया शॉटगन लेना चाह रहे थे, तो इस गन पर अपने डायमंड्स खर्च कर सकते है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
फ्री फायर मैक्स गेम में M1014 को एक बेहतरीन शॉटगन माना जाता है। इस शॉटगन की मदद से आप आसानी से अपने दुश्मन को किल कर सकते हैं। इस गन का इस्तेमाल ज्यादातर क्लोज रेंज की दूरी के लिए किया जाता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Trogon फ्री फायर मैक्स की एक ऐसी शॉटगन है, जिसके साथ Bust Mode और Grenade Mode आता है। खास बात यह है कि इस शॉटगन का इस्तेमाल आप क्लोज रेंज की फाइट के साथ-साथ लॉन्ग-रेंज की फाइट में भी कर सकते हैं।
M1887 शॉटगन कम दूरी में अपने दुश्मन को खत्म करने का काम करती है। इसका इस्तेमाल आप क्लोज रेंज की फाइट में कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप गेम में ज्यादा से ज्यादा किल पा सकेंगे।
MAG-7 भी फ्री फायर मैक्स की एक अच्छी शॉटगन है। इसका इस्तेमाल आप शॉर्ट रेंज के साथ-साथ मिड-रेंज फाइट में भी कर सकते हैं। इस गन से दुश्मन को 90 प्रतिशत डैमेज पहुंचता है।