Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2024, 02:14 PM (IST)
Free Fire Max के सबसे ज्यादा काम आने वाले आइटम्स में से एक Gloo Walls हैं। इस आइटम का इस्तेमाल करके गेम में दुश्मन के घातक हमले से खुद को बचाया जा सकता है। इससे खुद को हील करने और सर्वाइव करने में मदद मिलती है। अच्छी बात यह है कि स्किन्स का उपयोग करके ग्लू वॉल को आकर्षक बनाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में फ्री फायर मैक्स स्टोर में मिलने वाली कुछ चुनिंदा ग्लू वॉल स्कीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आएंगी। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
विंटर शीबा ग्लू वॉल स्किन बहुत क्यूट है। इसमें नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में बहुत सुंदर लगता है। इसके अलावा, स्किन में तीन डॉगी भी हैं, जो बहुत आकर्षक हैं। इस ग्लू वॉल स्किन को 599 डायमंड इस्तेमाल करके खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स की इस स्किन को डीमॉन थीम दी गई है। इस पर एक ड्रागन बना है और आसपास पीले रंग का उपयोग किया गया है। इसका इस्तेमाल करके आप खुद को बचा सकेंगे। इसकी कीमत 399 डायमंड है। इसे हाल ही में गेमिंग स्टोर में जोड़ा गया है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
एनिमल रास्कल वेपन स्किन में ब्राइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक तरफ चिकन बन है, तो दूसरी तरफ Racoon बना है। इस स्किन को 399 डायमंड खर्च करके अपना बनाया जा सकता है।
जैसा कि नाम से प्रतित होता है कि इस स्किन पर ड्रैगन बना है, जो गुस्से में दिखाई दे रहा है। इससे आपको प्रोटेक्शन के साथ गेम में काफी अलग लुक मिलेगा। इसे 399 डायमंड खर्च करके खरीदा जा सकता है।
इस स्किन का कलर काफी ब्राइट है। यह स्किन येलो और गोल्डन कलर की है, जो दिखने में बहुत सुंदर लगती है। इसके अलावा, स्किन में मास्क पैटर्न बना है। इस शानदार ग्लू वॉल स्किन को ऐप स्टोर में जाकर 399 डायमंड यूज करके खरीदा जा सकता है।