Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 04, 2024, 04:00 PM (IST)
Free Fire Max भारत का लोकप्रियत बैटल रॉयल गेम है, जिसके फैन बेस में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी शामिल हैं। लड़कियां फ्री फायर मैक्स के मैदान में फीमेल कैरेक्टर का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। आज हम आपको 5 बेस्ट फीमेल बंडल की जानकारी यहां देने जा रहे हैं, जो कि फीमेल प्लेयर्स को काफी पसंद आ सकते हैं। इन बंडल में वे अपने कैरेक्टर के लिए आकर्षक आउटफिट पा सकते हैं। इन बंडल्स में टॉप, बॉटम, जूते, हेड से लेकर फेसपेंट तक शामिल हैं। यहां देखें हाई-एंड से लेकर किफायती टॉप-5 फीमेल बडंल्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Stormbound Mizu Bundle फ्री फायर मैक्स का बेस्ट फीमेल बंडल है। इसका लुक आपके कैरेक्टर को रफ-एंड-टफ लुक देता है। इस बंडल के अंदर Stormbound Mizu (टॉप), Stormbound Mizu (बॉटम), Stormbound Mizu (जूते) व Stormbound Mizu (हेड) शामिल है। इस बंडल को आप फ्री फायर मैक्स में 1,199 डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
इस लिस्ट का दूसरा फेमस फीमेल बंडल Ruthless Jinx है। इस बंडल को आप Free Fire Max में 1,499 डायमंड्स देकर खरीद सकते हैं। इस बंडल में Ruthless Jinx (टॉप), Ruthless Jinx (बॉटम), Ruthless Jinx (जूते), Ruthless Jinx (हेड) और Ruthless Jinx (फेसपेंट) मौजूद है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Skull Rocker बंडल की कीमत 1,199 डायमंड है। यह भी फ्री फायर मैक्स का लोकप्रिय फीमेल बंडल है, जिसमें आपको हरे रंग का Skull Rocker (टॉप), काले और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाला Skull Rocker (बॉटम), हरे और काले रंग के कॉम्बिनेशन वाला Skull Rocker (जूते) और Skull Rocker (हेड) शामिल हैं।
Sweetheart Cupid Bundle एक काफी आकर्षक फीमेल बंडल है। इस बंडल में आपको नीले रंग के Sweetheart Cupid (बाल), Sweetheart Cupid (मास्क), Sweetheart Cupid (टॉप), Sweetheart Cupid (बॉटम) और Sweetheart Cupid (जूते) मिलते हैं। इस बंडल की कीमत 1,499 डायमंड्स हैं।
Fairy Princess Bundle फ्री फायर मैक्स का सस्ता बंडल है। इस बंडल में Fairy Princess (हेड) मिलता है, जिसने ताज पहना हुआ है। इसके साथ Fairy Princess (टॉप), Fairy Princess (बॉटम) और Fairy Princess (जूते) शामिल हैं। इस बंडल की कीमत सिर्फ 899 डायमंड्स हैं। अगर आप गेम में क्यूट कैरेक्टर लुक पाना चाहते हैं, तो आप इस बंडल को ले सकते हैं।