
Free Fire Max Best emotes: फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स आते। इनमें कई वेपन्स जैसे आइटम्स शामिल होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप गेम में अपने दुश्मनों का खात्मा करते हैं और आगे बढ़ते हैं। ठीक इसी तरह गेम में कुछ ऐसे भी आइटम्स शामिल होते हैं, जिनका इस्तेमाल गेम जीतने में उतना जरूरी नहीं होता है लेकिन इन आइटम्स के जरिए गेम में आपके कैरेक्टर को एक अलग पहचान मिलती है। इमोट्स उन्हीं आइटम्स में से एक हैं। इमोट के जरिए आप गेम में अपनी भावनाएं बयां कर सकते हैं। इसके अलावा, जीत खुशी और दुश्मनों को चिढ़ाने के लिए भी इन इमोट्स का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। यहां देखें फ्री फायर मैक्स के 5 बेस्ट और नए इमोट्स की लिस्ट।
Power Of Money इमोट Free Fire Max का एक Cool इमोट है, जिसकी जानकारी ज्यादातर प्लेयर्स को नहीं होती है। इस इमोट के जरिए आप अपने स्क्वैड के सामने कूल बन सकते हैं। साथ ही बैटल रॉयल मैदान में दुश्मन को चिढ़ान के लिए भी यह इमोट काफी पसंद किया जाता है। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड्स हैं।
Eternal Descent फ्री फायर मैक्स का एक नया इमोट है, जो कि शांति के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस इमोट की कीमत 399 डायमंड्स है।
Kemusan इमोट की बात करें, तो इसकी कीमत 199 डायमंड्स है। इस इमोट में आपका कैरेक्टर स्टाइलिश एक्शन करते हुए दिखाई देता है। इस इमोट का इस्तेमाल आप अपने दोस्तों के सामने कूल बनने के लिए कर सकते हैं।
Ridicule इमोट का इस्तेमाल करके आप बैटल रॉयल मैदान में अपने दुश्मन को फाइट के लिए उकसा सकते हैं। इस इमोट को भी फ्री फायर मैक्स में काफी पसंद किया जाता है। इसकी कीमत 199 डायमंड्स ही है।
Big Smash इमोट भी फ्री फायर मैक्स का काफी पॉपुलर इमोट है, जिसकी कीमत 599 डायमंड्स है। इस इमोट में आपके कैरेक्टर के हाथों में बड़ा-सा डंडा होता है, जिसके जरिए वो सामने वाले को स्मैश करते हुए दिखाई देता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language