
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में समय-समय पर नए-नए इवेंट्स रिलीज होते रहते हैं, जिसमें आपको तरह-तरह के आइटम्स पाने का मौका मिलता है। हाल-फिलहाल में गेम में कई नए व रेयर बंडल्स की एंट्री हुई है। इन बंडल्स को आप अभी फ्री फायर मैक्स स्टोर के जरिए खरीद नहीं सकते। इन्हें पाने के लिए आपको अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेना होगा। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप इन बंडल्स को बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। इनके लिए आपको अलग से डायमंड्स खर्च नहीं करने होंगे। यहां देखें फ्री फायर मैक्स के 3 बेस्ट बंडल्स, जिन्हें अभी बिल्कुल मुफ्त क्लेम किया जा सकता है।
Dark Destroyer Bundle को हाल ही में Free Fire Max के Diwali Ring इवेंट में पेश किया गया था। यह बंडल देखने में काफी आकर्षित है, जिसमें आपको ऑल-इन ब्लैक कॉम्बो मिलता है। इस बंडल में आपको Dark Destroyer (Top), Dark Destroyer (Bottom), Dark Destroyer (Shoes), Dark Destroyer (Mask) और Dark Destroyer (Head) मौजूद है।
Manic Maharaja Bundle को भी Diwali Ring इवेंट के जरिए ही पेश किया गया है। जैसे कि इस बंडल के नाम से पता लगता है कि इस बंडल में आपके कैरेक्टर को महाराजा स्टाइल आउटफिट मिलती है। इस बंडल में आपको Manic Maharaja (Top), Manic Maharaja (Bottom), Manic Maharaja (Shoes), Manic Maharaja (Mask) और Manic Maharaja (Head) मौजूद है।
Chili Chili Bundle को Luck Royale इवेंट के दौरान पेश किया गया था। इस बंडल में Chili Chili (Top), Chili Chili (Bottom), Chili Chili (Shoes) और Chili Chili (Head) शामिल है।
The Sunscorch Priest Bundle को Mystic Ring इवेंट में पेश किया गया है, जिसमें आपको Sunscorch Priest (Top), Sunscorch Priest (Bottom) और Sunscorch Priest (Shoes) शामिल है।
Mystic Aura Bundle भी Mystic Ring इवेंट का हिस्सा है। इस बंडल में आपको Mystic Ring (Top), Mystic Ring (Bottom), Mystic Ring (Shoes), Mystic Ring (Mask), Manic Maharaja (Head) और Mystic Ring (Facepaint) मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language