20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में फ्री मिल रहे 3000 गोल्ड कॉइन और वेपन लूट क्रेट, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Free Fire Max में 3000 गोल्ड कॉइन और वेपन लूट क्रेट को मुफ्त में पाया जा सकता है। इसके लिए गेमर्स को छोटा-सा काम करना होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 29, 2025, 08:43 AM IST

free fire max (16)

Free Fire Max में 3000 गोल्ड कॉइन, वेपन लूट क्रेट और लूट बॉक्स फ्री में पाने का बढ़िया मौका मिल रहा है। गोल्ड कॉइन के माध्यम से आउटफिट और अन्य कई कॉस्मेटिक आइटम को खरीदा जा सकता है, जबकि वेपन लूट क्रेट से मिलने वाली स्किन का उपयोग करके गन का पावर को बढ़ाया जा सकता है। यदि आप भी इन आइटम को पाना चाहते हैं, तो आपको गेम में छोटा-सा काम करना होगा, जिनके बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं। आइए जानते हैं…

Free Fire Max Visit Hidden Leaf Village

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में विजिट हिडन लीफ विलेज नाम का इवेंट चल रहा है। इसमें कुछ टास्क दिए गए हैं, जिन्हें पूरा करने पर Gamatasu, Armor Crate, Supply Crate, Leg Pockets, Bonfire और 3000 Gold Coins मिल रहे हैं। इसके साथ ही Ruby Bride & Scarlet Groom Weapon Loot Crate और Loot Box भी दिया जा रहा है।

गेम में मिलने वाले टास्क

आर्टिकल में ऊपर बताए गए आइटम को पाने के लिए गेमर्स को निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :-

1. Ramen शॉप में जाकर इंटरैक्ट करना होगा।
2. BR मोड में मैच खेलते वक्त हिडन लीफ विलेज में लैंड करना होगा।
3. BR रैंक्ड मैच के वक्त हिडन लीफ विलेज में तीन बार दुश्मनों को नॉक आउट करना होगा।

TRENDING NOW

कैसे पाएं इवेंट से रिवॉर्ड्स ?

  • अपने स्मार्टफोन फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • लॉबी के राइट कॉर्नर में बने ‘इवेंट्स’ पर क्लिक करें।
  • यहां आपको चौथे स्थान पर ‘विजिट हिडन लीफ विलेज’ इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप टास्क लिस्ट चेक करके गेम में जाकर उन्हें पूरा करें।
  • फिर वापस इवेंट विंडो में आकर क्लेम बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

बताते चलें कि गेम मेकर गरेना फ्री फायर मैक्स खेलने वालों को प्रीमियम आइटम व कॉइन्स पाने का अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के इवेंट लाता रहता है। इससे वे बिना इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च किए बहुत टास्क पूरा करके प्राप्त कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language