Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2025, 08:43 AM (IST)
Free Fire Max में 3000 गोल्ड कॉइन, वेपन लूट क्रेट और लूट बॉक्स फ्री में पाने का बढ़िया मौका मिल रहा है। गोल्ड कॉइन के माध्यम से आउटफिट और अन्य कई कॉस्मेटिक आइटम को खरीदा जा सकता है, जबकि वेपन लूट क्रेट से मिलने वाली स्किन का उपयोग करके गन का पावर को बढ़ाया जा सकता है। यदि आप भी इन आइटम को पाना चाहते हैं, तो आपको गेम में छोटा-सा काम करना होगा, जिनके बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 9 October 2025: Free में करें Characters समेत ढेरों Premium आइटम आज
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में विजिट हिडन लीफ विलेज नाम का इवेंट चल रहा है। इसमें कुछ टास्क दिए गए हैं, जिन्हें पूरा करने पर Gamatasu, Armor Crate, Supply Crate, Leg Pockets, Bonfire और 3000 Gold Coins मिल रहे हैं। इसके साथ ही Ruby Bride & Scarlet Groom Weapon Loot Crate और Loot Box भी दिया जा रहा है। और पढें: Free Fire Max में आधे Diamonds में Floral Fortune बंडल करें Claim, जानें कैसे
आर्टिकल में ऊपर बताए गए आइटम को पाने के लिए गेमर्स को निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :- और पढें: Google लाया खास प्रोग्राम, Gemini जैसे AI प्रोडक्ट्स में आए बग को खोजने पर मिलेगा 26 लाख तक का ईनाम
1. Ramen शॉप में जाकर इंटरैक्ट करना होगा।
2. BR मोड में मैच खेलते वक्त हिडन लीफ विलेज में लैंड करना होगा।
3. BR रैंक्ड मैच के वक्त हिडन लीफ विलेज में तीन बार दुश्मनों को नॉक आउट करना होगा।
बताते चलें कि गेम मेकर गरेना फ्री फायर मैक्स खेलने वालों को प्रीमियम आइटम व कॉइन्स पाने का अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के इवेंट लाता रहता है। इससे वे बिना इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च किए बहुत टास्क पूरा करके प्राप्त कर सकते हैं।