21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max की 3 नई ग्लू वॉल स्किन, इन्हें पाना नहीं है आसान

Free Fire Max में कई नई ग्लू वॉल स्किन की एंट्री हो चुकी है। अगर आप नए ग्लू वॉल स्किन पाना चाहते हैं, तो यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन।

Published By: Manisha

Published: Oct 28, 2024, 08:24 PM IST

Wall (1)

Free Fire Max में कई तरह के इन-गेम आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। इनमें वेपन्स, कैरेक्टर्स, कैरेक्टर आउटफिट, इमोट्स व ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम्स शामिल होते हैं। ग्लू वॉल स्किन फ्री फायर मैक्स का एक बेहद ही काम का आइटम है। ग्लू वॉल के जरिए आप खुद का बचाव दुश्मन से कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्लू वॉल के जरिए घायल होने की स्थिति में ठीक होने का भी समय मिल पाता है। वैसे तो गेम में कई तरह की ग्लू वॉल स्किन मिलती है, लेकिन अब गेम में कुछ नई ग्लू वॉल स्किन्स की एंट्री हो चुकी है। अगर आप नई ग्लू वॉल स्किन पाने की सोच रहे थे, तो यहां देखें टॉप-3 नई ग्लू वॉल स्किन की लिस्ट।

Festiwall Gloo Wall skin

Festiwall ग्लू वॉल स्किन Free Fire Max की एक नई ग्लू वॉल स्किन है, जिसे आप अभी आसानी से स्टोर से नहीं खरीद सकते। इस ग्लू वॉल स्किन को पाने के लिए आपको Wall Royale इवेंट में हिस्सा लेना होगा। डिजाइन की बात करें, तो नाम की तरह इस ग्लू वॉल स्किन में फेस्टिवल डेकोरेशन देखने को मिलती है। इस वॉल पर अलग-अलग आकृति से एक जानवर के चेहरे की बनावट देखी जा सकती है।

Aura Of Chaos Gloo Wall Skin

Aura Of Chaos ग्लू वॉल स्किन भी फ्री फायर मैक्स गेम की एक नई-नवेली ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें आपको Aura सांप की खूबसूरत छवि देखने को मिलती है। यह डार्क पर्पल रंग की आकर्षित ग्लू वॉल स्किन है। इस ग्लू वॉल स्किन को भी आप अभी स्टोर से खरीद नहीं पाएंगे, इसे पाने के लिए आपको Wall Royale इवेंट में हिस्सा लेना होगा। इस इवेंट में स्पिन करके आप रिवॉर्ड के लिए अपना लक अजमा सकते हैं।

TRENDING NOW

Jolly Lorry Gloo wall Skin

Jolly Lorry भी फ्री फायर मैक्स की नई ग्लू वॉल स्किन है। यह ग्लू वॉल स्किन देखने में काफी कलरफुल है, जिसमें कलरफुल Lorry देखने को मिलती है। अगर आप गेम में हटकर डिजाइन वाली ग्लू वॉल स्किन पाना चाहते हैं, तो आप इस ग्लू वॉल स्किन को भी पा सकते हैं। ये ग्लू वॉल स्किन फिलहाल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे आप AN94 Dart Electric Luck Royale इवेंट के तहत ही पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language