comscore

Free Fire Max की 3 बेस्ट Evo Gun स्किन, गेमप्ले को बना देंगी अग्रेसिव

Free Fire Max में कई तरह की इवो गन स्किन मिलती है, जो कि आपके गेमप्लेस को अग्रेसिव बनाने का काम करती है। यहां देखें 3 बेस्ट इवो गन स्किन।

Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2024, 08:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में दुश्मन को मार गिराने के लिए कई तरह के वेपन्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, पुराने व बोरिंग लुक वाले वेपन्स को आकर्षित बनाने के लिए गेम में कई तरह की इवो गन स्किन मिलती है। इन गन स्किन के जरिए न केवल आप अपने पुराने व बोरिंग वेपन्स को आकर्षित लुक दे सकते हैं बल्कि इसके साथ वेपन की ताकत भी बेहतर हो जाती है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं और अपने वेपन्स के लिए नए इवो गन स्किन लेने की सोच रहे थे, तो यहां देखें गेम में मिलने वाली 3 बेस्ट इवो गन स्किन। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

MP40- Predatory Cobra

MP40- Predatory Cobra इवो गन स्किन Free Fire Max की काफी फेमस गन स्किन है। यह गन स्किन शानदार रेट ऑफ फायर और डैमेज के साथ आती है, जो कि आसानी से सामने वाले दुश्मन को चारों खाने चित कर सकती है। अपने काम की तरह इस इवो गन स्किन का लुक भी काफी खतरनाक है, जो कि देखने में कोबरा जैसा फील देता है। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Green Flame Draco

Green Flame Draco गन स्किन डबल डैमेज और शानदार रेट ऑफ फायर के साथ आती है। इस इवो गन स्किन के साथ भी आपको डेडली लुक मिलता है। यह इवो गन स्किन देखने में ड्रैगन जैसी लगती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

Scar- Megalodon Alpha

Scar- Megalodon Alpha गन स्किन भी फ्री फायर मैक्स की प्रीमियन इवो गन स्किन में से एक है। इस गन स्किन के साथ भी डबल डैमेल और जबरदस्त रेट ऑफ फायर देखने को मिलता है। वहीं, लुक की बात करें, तो लाल रंग की यह इवो गन स्किन काफी आकर्षित है। लाल रंग खतरे का प्रतिक होता है और यह इवो गन स्किन आपके हाथों में देखकर दुश्मन की उलटी गिनती शुरू हो जाती है।

अगर आप अपने गेमप्ले को अग्रेसिव बनाना चाहते हैं, तो आप फ्री फायर मैक्स की इन इवो गन स्किन का इस्तेमाल कर सकते हैं।