
Free Fire Max में दुश्मन को मार गिराने के लिए कई तरह के वेपन्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, पुराने व बोरिंग लुक वाले वेपन्स को आकर्षित बनाने के लिए गेम में कई तरह की इवो गन स्किन मिलती है। इन गन स्किन के जरिए न केवल आप अपने पुराने व बोरिंग वेपन्स को आकर्षित लुक दे सकते हैं बल्कि इसके साथ वेपन की ताकत भी बेहतर हो जाती है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं और अपने वेपन्स के लिए नए इवो गन स्किन लेने की सोच रहे थे, तो यहां देखें गेम में मिलने वाली 3 बेस्ट इवो गन स्किन।
MP40- Predatory Cobra इवो गन स्किन Free Fire Max की काफी फेमस गन स्किन है। यह गन स्किन शानदार रेट ऑफ फायर और डैमेज के साथ आती है, जो कि आसानी से सामने वाले दुश्मन को चारों खाने चित कर सकती है। अपने काम की तरह इस इवो गन स्किन का लुक भी काफी खतरनाक है, जो कि देखने में कोबरा जैसा फील देता है।
Green Flame Draco गन स्किन डबल डैमेज और शानदार रेट ऑफ फायर के साथ आती है। इस इवो गन स्किन के साथ भी आपको डेडली लुक मिलता है। यह इवो गन स्किन देखने में ड्रैगन जैसी लगती है।
Scar- Megalodon Alpha गन स्किन भी फ्री फायर मैक्स की प्रीमियन इवो गन स्किन में से एक है। इस गन स्किन के साथ भी डबल डैमेल और जबरदस्त रेट ऑफ फायर देखने को मिलता है। वहीं, लुक की बात करें, तो लाल रंग की यह इवो गन स्किन काफी आकर्षित है। लाल रंग खतरे का प्रतिक होता है और यह इवो गन स्किन आपके हाथों में देखकर दुश्मन की उलटी गिनती शुरू हो जाती है।
अगर आप अपने गेमप्ले को अग्रेसिव बनाना चाहते हैं, तो आप फ्री फायर मैक्स की इन इवो गन स्किन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language