Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 15, 2023, 09:11 PM (IST)
Free Fire MAX में बोनस टॉप-अप इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। गरेना के बैटल रॉयल गेम का यह लिमिटेड टाइम इवेंट है, जिसमें प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदने पर अतिरिक्त इन-गेम करेंसी जीतने का मौका है। यह इवेंट 11 नवंबर से शुरू हुआ है और 17 नवंबर यानी शुक्रवार तक चलेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को कम से कम 100 डायमंड्स खरीदने पड़ेंगे। इन डायमंड्स को टॉप-अप करने के बाद प्लेयर्स को 100 प्रतिशत बोनस का लाभ मिलेगा यानी प्लेयर्स को 100 डायमंड्स खरीदने पर 100 अतिरिक्त डायमंड्स फ्री में दिए जाएंगे। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
Free Fire India के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दिवाली इवेंट के साथ-साथ टॉप-अप इवेंट के बारे में डिटेल शेयर की गई है। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स को 100 डायमंड्स खरीदने पर 100 प्रतिशत बोनस ऑफर किया जाएगा। प्लेयर्स के अकाउंट में ये डायमंड्स 24 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा। और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स इन बोनस डायमंड्स का इस्तेमाल करके इन-गेम स्टोर से कैरेक्टर्स वेपन्स और कॉस्मैटिक आइटम खरीद सकते हैं। साथ ही, प्लेयर्स के पास अपने अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा डायमंड स्टोर करने का मौका है। और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim
– सबसे पहले Free Fire MAX गेम को लॉन्च करें।
– गेम लॉन्च करने के बाद टॉप-अप सेक्शन में जाएं।
– इसके बाद अपने पसंदीदा डायमंड पैक को चुनें।
– पेमेंट करके डायमंड खरीदें और इवेंट सेक्शन में जाएं।
– यहां आपको 100 प्रतिशत बोनस टॉप-अप इवेंट दिखेगा।
– फिर स्क्रीन पर मौजूद क्लेम बटन पर टैप करें और बोनस रिवॉर्ड पाएं।
फ्री फायर मैक्स में हाल ही में दिवाली इवेंट खत्म हुआ है। इस इवेंट के बाद नया लक रॉयल शुरू हुआ है, जिसमें Moco Store में प्लेयर्स के पास कई गारंटीड रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। हालांकि, यह रिवॉर्ड्स प्लेयर्स द्वारा किए जाने वाले स्पिन के नंबर पर निर्भर करता है। यानी प्लेयर्स जितना स्पिन करेंगे, उन्हें उतने रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा। इस नए मोको स्टोर में प्लेयर्स के पास एक्सक्लूसिव बाइकर इमोट रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा इस इवेंट में कई और धांसू रिवॉर्ड्स पाने का मौका है।