
Free Fire India को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस गेम में स्टैंडर्ड फ्री फायर गेम के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसके स्टैंडर्ड और मैक्स वर्जन की तरह ही कई गेम-प्ले फीचर एक जैसे होने की संभावना है। गेम डेवलपर गरेना इस गेम को पिछले महीने 5 सितंबर को लॉन्च करने वाला था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग को कुछ सप्ताह आगे बढ़ा दी गई है। इसके बाद से इस गेम की लॉन्चिंग को लेकर एक बार फिर से अटकलें सामने आ रही हैं। गेमिंग कम्युनिटी के कई गेमर्स ने इस गेम की लॉन्चिंग नवंबर में किए जाने की बात कही है।
फ्री फायर इंडिया का प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है। अब तक इस गेम के लिए 40 मिलियन यानी करीब 4 करोड़ लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन किया है। फ्री फायर इंडिया के गेम-प्ले को लेकर पिछले दिनों कई लीक भी सामने आई हैं। यही नहीं, गूगल प्ले स्टोर पर गेम के कई मोड्स को भी दिखाया गया है। इसके अलावा गेम के टीजर में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी।
Free Fire और Free Fire MAX की तरह ही इसके इंडिया वर्जन में भी ग्लू वॉल स्किन गेम के दौरान आपको सर्वाइव करने का मौका देगी। इसके लिए मैच के दौरान क्लोज फाइट में इसे इस्तेमाल करना होगा। ग्लू वॉल का फायदा यह है कि क्लोज फाइट में इसके जरिए आप प्रोटेक्शन वॉल बना सकते हैं और अपने हथियार को रीलोड कर सकेंगे या उसे बदलने का समय मिल जाएगा। आपके विरोधी ग्लू वॉल की दूसरी तरफ से आप पर अगर हमला भी करेंगे तो यह आपको बचाएगा।
एक बार आप अगर हथियार लोड कर लेंगे या फिर बदल लेंगे तो उसके बाद आप क्लोज फाइट करके विरोधी प्लेयर को गेम से हटा सकेंगे। ग्लू वॉल के अलावा कई और फ्री फायर गेम वाले फीचर्स आपको फ्री फायर इंडिया में भी देखने को मिलेंगे।
Free Fire India में इसके अलावा इंडिया स्पेसिफिक नए कैरेक्टर्स और फीचर्स भी मिलेंगे। Krafton के बैटल रॉयल गेम BGMI की तरह ही इस गेम में भी आपको इंडियन फ्लेवर मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language