Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 09, 2023, 01:44 PM (IST)
Free Fire India की लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। लोकप्रिय बैंटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल से गेम की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। साथ ही, यह भी बताया था कि भारतीय प्लेयर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंर देने के लिए गेम को तैयार करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। इसके बाद से गेम को लेकर फैन्स में उत्साह और भी बढ़ गया है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 31 August 2025: आ गए नए कोड्स, Diamonds-Outfits-Booyah Pass पाएं FREE
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भारत में Free Fire बैन कर दिया गया था। अब इस गेम को नए नाम Free Fire India के साथ वापस लाया जा रहा है। इसमें गरेना इस बार कई ऐसे फीचर्स दे रहा है, जो गेम खेलने वाले बच्चों के पैरेंट्स की टेंशन कम करेगा। आइये, यहां ऐसे ही कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं। और पढें: Free Fire India अगले साल होगा लॉन्च! जानें डिटेल
Free Fire India को खास तौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ज्यादातर फीचर भारतीय संस्कृति पर बेस्ड होंगे। और पढें: Free Fire Max के 3 बेस्ट ग्लू वॉल स्किन, दुश्मन की आंख में झोंकेंगे धूल
बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स गेम के आगे सब कुछ भूल जाते हैं और वे अपना पूरा समय गेम खेलने में ही बिताते हैं। इस कारण प्लेयर्स को पैरेंट्स को चिंता होती है कि उनके बच्चे पढ़ाई और जरूरी में समय न देकर पूरे दिन गेम खेल रहे हैं।
हालांकि, फ्री फायर इंडिया के साथ ऐसा नहीं होगी, क्योंकि इसमें प्लेयर्स सीमित समय के लिए ही गेम खेल पाएंगे। स्पेसिफिक समय तक गेम खेलने के बाद प्लेयर्स को Take a Break का रिमाइंडर मिलेगा। इससे बच्चों को इस गेम की लत नहीं लगेगी।
आने वाले Free Fire India में टाइम के साथ-साथ डायमंड खर्च करने की भी एक सीमा तय होगी। इन-गेम करेंसी यानी डायमंड असली के पैसों से आते हैं। इस कारण पैरेंट्स को यह चिंता रहती है कि कहीं उनके बच्चे डायमंड खरीदने के लिए ज्यादा पैसे न खर्च कर देंगे।
गेम उनकी इस चिंता को भी दूर कर रहा है। एक दिन में स्पेसिफिक संख्या में ही डायमंड खर्च किए जा सकेंगे।
गेम में प्लेयर्स को भारतीय संस्कृति पर बेस्ड रिवॉर्ड मिलेंगे। इस कारण गेम में एमएस धोनी पर बेस्ड आ रहा Thala कैरेक्टर भी है। इससे भारतीय प्लेयर्स अपने त्यौहारों और सुपरस्टार्स से संबंधि रिवॉर्ड पाएंगे।