
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Free Fire India की लॉन्च डेट को लेकर कई अटकलें सामने आ रही हैं। इस गेम को भारत में दोबारा 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन गरेना ने इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। अब इस गेम को कब लॉन्च किया जाएगा, इसके लिए गेम डेवलपर ने कोई डेट अनाउंस नहीं किया है। यह गेम Google Play Store और Apple App Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। इस गेम को लेकर गरेना ने अपनी डेटा प्राइवेसी पॉलिसी गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया है, जिसमें प्लेयर्स के कौन-कौन से डेटा लिए जाएंगे और उनका कहां इस्तेमाल किया जाएगा इसकी जानकारी दी गई है।
Garena ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बताया है कि 13 साल के कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए यह गेम या सर्विस उपलब्ध नहीं है। गरेना ने बताया कि वह जानबूझकर किसी यूजर का पर्सनल डेटा कलेक्ट नहीं करता है, जो 13 साल या इससे कम के हैं। हम ऐसे यूजर्स को अपनी सर्विसेज ऑफर नहीं करते हैं। ऐसे प्लेयर्स के लिए पैरेंट्स या लीगल गार्जियन को ध्यान रखना होगा कि उनके बच्चे अपनी किसी निजी जानकारी को गरेना के साथ शेयर न करें।
View this post on Instagram
अगर, कोई बच्चा गरेना की सर्विसेज लेना चाहता है, तो इसके लिए पैरेंट्स की अनुमति जरूरी है। बिना पैरेंट्स के कंसेंट के उनका पर्सनल डेटा नहीं लिया जाएगा। अगर, 13 साल के कम उम्र के बच्चे ने बिना पैरेंट के कंसेंट के फ्री फायर का अकाउंट क्रिएट कर लिया है, तो इसके लिए पैरेंट्स को Garena के डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर से संपर्क करना होगा। इस स्तिथि में ऐसे अकाउंट्स को तत्काल बंद कर दिया जाएगा और उनके निजी डेटा को डिलीट कर दिया जाएगा।
Free Fire India की लॉन्चिंग से पहले गरेना ने पैरेंटल कंट्रोल समेत कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इसमें गेम खेलने की लिमिट से लेकर अकाउंट क्रिएट करने के लिए पैरेंट्स यानी गार्जियन की अनुमति अनिवार्य कर दी है। अगर, कोई बच्चा गलत उम्र बताकर अकाउंट क्रिएट करता है, तो पैरेंट्स पता चलने पर उनका निजी डेटा डिलीट करवा सकते हैं। फ्री फायर गेम को पिछले साल फरवरी 2022 में IT Act 69A के उल्लंघन की वजह से बैन किया था। गेम पर लगा बैन करीब डेढ़ साल बाद हटा है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language