
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Free Fire India गेम की वापसी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Garena ने पहले जानकारी दी थी कि यह गेम भारत में 5 सितंबर 2023 से उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, बाद में डेपलपर ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी है। फिलहाल, कंपनी ने ऑफिशियली फ्री फायर इंडिया की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। बता दें, पिछले साल फरवरी में Free Fire गेम को भारत में बैन कर दिया गया था। डेढ़ साल के बाद अब फाइनली इस गेम को Free Fire India नाम से वापस लाया जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ी कई डिटेल्स रिवील कर दी है। नए गेम के साथ भारतीय यूजर्स का डेटा लोकली स्टोर किया जाएगा, जिसके लिए लोकली स्टोर Yotta के साथ साझेदारी की गई है।
Free Fire गेम को पिछले साल सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था। कहा जा रहा था कि यह गेम भारतीय यूजर्स का डेटा दूसरे देशों के सर्वर पर भेज रहे थे। हालांकि, अब इस बैटल रॉयल गेम को Free Fire India के नाम से दोबारा भारत में लाया जा रहा है। फ्री फायर इंडिया की लॉन्चिंग को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं और वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि Garena इसे जल्द से जल्द खेलने के लिए उपलब्ध करा दें।
गेम लॉन्च से पहले गरेना ने Google Play store पर अपनी डेटा स्टोर करने की पॉलिसी रिवील कर दी है। इस पॉलिसी के तहत कंपनी ने रिवील कर दिया है कि गेम के लिए यूजर्स से कौन-कौन सा डेटा लिया जाएगा, कब लिया जाएगा और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए वह क्या कुछ करेंगे। यह सभी डिटेल फ्री फायर इंडिया की प्राइवेसी पॉलिसी में लिस्ट है।
1. यूजर्स के पर्सनल डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए Garena ने अपने सिस्टम में कई तरह के सिक्योरिटी सिस्टम और ऑपरेशनल कंट्रोल को लागू किया हुआ है।
2. यूजर्स का डेटा एक सिक्योर नेटवर्क पर मौजूद रहेगा। इस नेटवर्क को गरेना के कुछ सीमित कर्मचारियों द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, इसके साथ भी गरेना ने शत-प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी अब भी नहीं ली है।
3. इसके अलावा, वह यूजर्स के डेटा को गोपनीयता कानून के तहत ही सहज कर रखेंगे।
3. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि वह कुछ आयामों में यूजर्स के डेटा को डिलीट कर देंगे। जैसे यूजर्स का निजी डेटा जिन सर्विस के लिए लिया गया था, यदि कंपनी अब वो सर्विस प्रोवाइड नहीं कर रही है… तो ऐसें में यूजर्स का लिया हुआ डेटा रिमूव कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language