Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2025, 01:12 PM (IST)
Free Fire Max में Aglie Boxer Emote मिल रहा है। इस इमोट के जरिए आप गेम में अपने दुश्मन को लड़ने की चेतावनी दे सकते हैं। इसके अलावा, इस इमोट एक्शन के जरिए आप दूसरे प्लेयर्स के बीच अपना दम-खम भी दिखा सकते हैं। खास बात यह है कि इस इमोट को आज आप गेम में आधी कीमत में अनलॉक कर सकते हैं। जी हां, फ्री फायर मैक्स गेम में इस इमोट को Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। यह सेक्शन सभी फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में Hello Trouble Ring इवेंट हुआ लाइव, Hopping Trouble Bundle फ्री पाने का मौका
जैसे कि हमने बताया Free Fire Max में Daily Special काफी पॉपुलर सेक्शन है। इसका कारण यह नहीं है कि यह एक गेमिंग आइटम स्टोर है, जहां से आप डेली नए-नए आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसकी खासियत इस स्टोर में मिलने वाला डिस्काउंट है। जी हां, फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद आप उस आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 10 डायमंडस है, तो उसे आप इस स्टोर से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर से आपको क्या कुछ मिलने वाला है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today September 14: फ्री में जीतें Diamonds और Bundle, चूकें न मौका
1. Eternal Diamond Top की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज आपको इस डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Daily Hunting इवेंट, फ्री में क्लेम करें No Treats, Just Tricks वॉइस पैक
2. Skyboard Divinity की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज 5 डायमंड्स में मिलेगा।
4. Starlight Gal Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Champion Boxer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Aglie Boxer Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. डेली स्पेशल पर जाकर आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे।