29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BMPS 2024 Grand Finale: ग्रैंड फाइनल में खेलेंगी ये 16 टीमें, पसंदीदा प्लेयर के लिए शुरू हुई वोटिंग

BMPS 2024 Grand Finals में कुल 16 टीमें आपस में भिड़ेंगी। ग्रैंड फाइनल तक पहुंचने के लिए कुल 24 टीमों में आमना-सामना हुआ था।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 21, 2024, 09:05 AM IST

BMPS 2024

BGMI (Battlegrounds Mobile India) Pro Series सेमीफाइल हो चुका है। इसका बाद अब BMPS 2024 के फैन्स को इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल का बेसब्री से इंतजार है। BMPS 2024 Grand Finals के लिए कुछ 24 टीमों के बीच चार दिन मुकाबला चला। इसके बाद इन 24 टीमों में से कुल 16 टीमों ने BMPS 2024 के लिए ग्रैंड फाइनल्स में अपनी जगह बनाई है। सभी क्वालीफाई टीमों के नाम और टूर्नामेंट की अन्य जानकारी के लिए नीच पढ़ें।

BMPS 2024 Grand Finals Teams

इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में कुल 16 टीमें एक दूसरे के सामने भिडेंगी।

  1. Numen Forever
  2. TWOB
  3. Phoenix Esports
  4. Team Versatile
  5. Medal Esports
  6. Team Limra
  7. Reckoning Esports
  8. Team XSPARK
  9. Inferno Squad
  10. Ignite Gaming
  11. HeroXtreme Godlike
  12. ORANGUTAN
  13. Team Bliss
  14. Hyderabad Hydras
  15. Team 8Bit
  16. Silly Esports

कब होगा फाइनल?

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज 2024 (BMPS 2024) टूर्नामेंट ग्रैंड फाइनल के साथ खत्म हो जाएगा। ग्रैंड फाइनल का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक केरल के कोच्चि में स्थित एडलक्स प्रदर्शनी केंद्र में होने वाला है। इस टूर्नामेंट ने केवल प्रोफेशनल टीमों को अपनी स्किन दिखाने का मौका मिलेगा।

यहां लाइव देख पाएंगे टूर्नामेंट

BMPS 2024 भारतीय ईस्पोर्ट्स कैलेंडर में एक ऐतिहासिक इवेंट बनने जा रहा है, जो गेमिंग कम्युनिटी का ध्यान आकर्षित करेगा। यह टूर्नामेंट प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा।

इस टूर्नामेंट को BGMI के डेवलपर KRAFTON India Esports के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

फैन अपने पसंदीदा प्लेयर को करें वोट

फैन BMPS 2024 में मौजूद अपने पसंदादी प्लेयर के लिए वोट कर सकते हैं। इसके लिए वोटिंग शुरू कर दी गई है। क्राफ्टन ने BMPS 2024 के फैन फेव प्लेयर को अपने पसंदीद प्लेयर को वोट करने के लिए इंवाइट किया है। फैन, क्राफ्टन इंडिया ईस्पोर्ट्स वेबसाइट पर अपना वोट दे सकते हैं। विजेता को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।

TRENDING NOW

गेमिंग कम्युनिटी की नजर इस टूर्नामेंट में टिकी है। इसमें एक से एक बड़े प्लेयर्स शामिल हैं। फैन्स के लिए इन सभी तगड़े प्लेयर्स को एक साथ देखना काफी रोमांचक होने वाला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language