Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2024, 09:05 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) Pro Series सेमीफाइल हो चुका है। इसका बाद अब BMPS 2024 के फैन्स को इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल का बेसब्री से इंतजार है। BMPS 2024 Grand Finals के लिए कुछ 24 टीमों के बीच चार दिन मुकाबला चला। इसके बाद इन 24 टीमों में से कुल 16 टीमों ने BMPS 2024 के लिए ग्रैंड फाइनल्स में अपनी जगह बनाई है। सभी क्वालीफाई टीमों के नाम और टूर्नामेंट की अन्य जानकारी के लिए नीच पढ़ें। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में कुल 16 टीमें एक दूसरे के सामने भिडेंगी। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज 2024 (BMPS 2024) टूर्नामेंट ग्रैंड फाइनल के साथ खत्म हो जाएगा। ग्रैंड फाइनल का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक केरल के कोच्चि में स्थित एडलक्स प्रदर्शनी केंद्र में होने वाला है। इस टूर्नामेंट ने केवल प्रोफेशनल टीमों को अपनी स्किन दिखाने का मौका मिलेगा। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
BMPS 2024 भारतीय ईस्पोर्ट्स कैलेंडर में एक ऐतिहासिक इवेंट बनने जा रहा है, जो गेमिंग कम्युनिटी का ध्यान आकर्षित करेगा। यह टूर्नामेंट प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा।
इस टूर्नामेंट को BGMI के डेवलपर KRAFTON India Esports के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
फैन BMPS 2024 में मौजूद अपने पसंदादी प्लेयर के लिए वोट कर सकते हैं। इसके लिए वोटिंग शुरू कर दी गई है। क्राफ्टन ने BMPS 2024 के फैन फेव प्लेयर को अपने पसंदीद प्लेयर को वोट करने के लिए इंवाइट किया है। फैन, क्राफ्टन इंडिया ईस्पोर्ट्स वेबसाइट पर अपना वोट दे सकते हैं। विजेता को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
गेमिंग कम्युनिटी की नजर इस टूर्नामेंट में टिकी है। इसमें एक से एक बड़े प्लेयर्स शामिल हैं। फैन्स के लिए इन सभी तगड़े प्लेयर्स को एक साथ देखना काफी रोमांचक होने वाला है।