
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में खेलने के दौरान सही हथियार का चयन और उनका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इससे गेम में जिंदा रहना और जीतना आसान हो जाता है। अगर आप अपने स्किल को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो यहां काम की वेपन ट्रिक बताई गई हैं, जो आपके बहुत काम आएंगी।
ट्रिक 1. बीजीएमआई में मिलने वाली हैंडगन प्राइमरी वेपन है। इसका इस्तेमाल मेन गन की बुलेट खत्म होने पर किया जा सकता है। इसके लिए आप सिंग शॉट का उपयोग कर सकते हैं। इससे बुलेट निशाने पर लगेगी और दुश्मन ढेर हो जाएगा। इसके अलावा, आप MK14 गन के लिए भी इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हेडशॉट आसानी से लगाया जा सकेगा।
ट्रिक 2. UMP45 एक सब-मशीन गन है, जिसका डैमेज रेट बहुत हाई है। इसे तेजी से मूव किया जा सकता है। इस वजह से इस गन को मिड व क्लोज रेंज की फाइट में बहुत प्रभावी माना गया है। इसके उपयोग से ऐसी फाइट्स जीती जा सकती हैं।
ट्रिक 3. AKM और M762 गन का उपयोग करते समय ऑटो-फायर मोड के साथ क्लोज रेंज की लड़ाई में इस्तेमाल करें। गन के Crosshair को दुश्मन के सिर और शरीर पर रखें। इससे उसे बहुत नुकसान पहुंचेगा और आपकी जीत सुनिश्चित होगी।
ट्रिक 4. Uzi और Vector फास्ट पेस्ड गन हैं। इसकी डैमेज व फायर रेट बहुत ज्यादा है। इनका सही उपयोग करने के लिए हिप फायर ट्रिक का इस्तेमाल करें। इससे दुश्मन जल्दी खत्म हो जाएगा।
ट्रिक 5. M416 के साथ 6एक्स स्कोप का इस्तेमाल करते वक्त सिंगल फायर मोड यूज करें। इससे आपके लिए रिकॉइल कंट्रोल करना आसान हो जाएगा और आप सटीक शॉट लगा सकेंगे। इस ट्रिक का सबसे ज्यादा फायदा मिड व लॉन्ग रेंज की फाइट में होगा।
ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप बीजीएमआई में वेपन का सही उपयोग कर पाएंगे। ऐसे ही गेमिंग टिप्स जानने के लिए टेक्लूसिव से जुड़े रहें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language