Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 13, 2025, 01:24 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम है। यह साल 2019 में बैन हुए PUBG का इंडियन वर्जन है। इस बैटल रॉयल गेम में शानदार ग्राफिक, प्लेइंग मोड और जबरदस्त एक्शन देखने मिलता है। इसके घटते जोन में पहुंचकर सर्वाइव करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ज्यादातर गेमर्स कम होते जोन से जल्दी बाहर हो जाते हैं। इसलिए हम इस गेमिंग गाइड में कुछ काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से बीजीएमआई के घटते Zone में पहुंचने में आसानी होगी और आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
BGMI में ट्रैवल करने के लिए व्हीकल मिलते हैं। इनमें बाइक से लेकर कार तक शामिल हैं। इनके उपयोग से एक जगह से दूसरी जगह तेजी से पहुंचा जा सकता है। इसका इस्तेमाल जरूर करें। इसकी मदद से आप कम होते जोन में समय रहते पहुंच जाएंगे और आपका सर्वाइवल चांस बढ़ जाएगा। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
बीजीएमआई खेलते वक्त बीच-बीच में मैप पर ध्यान देते रहें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कब जोन कम होना शुरू हुआ और कितना समय बचा है। इससे आप समय रहते सेफ जोन में पहुंच सकते हैं। इस आदत को अपनाने से आपको काफी हद तक फायदा होगा। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
गेम में Energy Drinks मिलती हैं, जिससे कैरेक्टर के भागने की क्षमता बढ़ जाती है। इस आइटम को जरूर कलेक्ट करना चाहिए। इसका उपयोग आप तब करें, जब आप घटते जोन में पहुंचने का प्रयास कर रहे हो। इससे आपको एक्सट्रा एनर्जी मिलेगी। इससे आप समय रहते जोन में पहुंच जाएंगे और दुश्मन भी आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा।
बीजीएमआई में विरोधी अक्सर पहले पहुंचकर सेफ जोन में आने वाले खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप स्मोक ग्रेनेड का उपयोग करें। इससे आपको जोन में सुरक्षित एंटर करने का मौका मिल जाएगा और दुश्मन भी आपको नहीं देख पाएगा।