08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में लाइव हुआ नया इवेंट, प्रीमियम सेट के साथ बहुत कुछ पाने का सुनहरा चांस

BGMI Reaper's Blessing इवेंट आ गया है। इसमें शानदार सेट से लेकर रीपर कार्ड तक मिल रहा है, जिससे गेम में प्लेयर्स को अलग पहचान मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 12, 2024, 11:34 AM IST

bgmi

BGMI में गेमर्स के लिए नया इवेंट आया है। इसका नाम Reaper’s Blessing है। इसमें प्रीमियम आउटफिट के साथ-साथ बैकपैक, गन स्किन, इमोट, स्कोप, मैगजीन और रीपर कार्ड जैसे शानदार आइटम्स मिल रहे हैं। इनसे गेम में खिलाड़ियों को अलग लुक मिलेगा। साथ ही, विरोधियों को गेम से नॉक आउट करने में बहुत आसानी होगी। गेम मेकर क्राफ्टन का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्लेयर्स को प्रीमियम आइटम मिलेंगे और उनका अनुभव भी बेहतर होगा।

BGMI Reaper’s Blessing Event

बीजीएमआई का यह इवेंट नवंबर की शुरुआत में लाइव हुआ था, जो कि अगले साल यानी 2025 तक चलेगा। इस बीच प्लेयर्स ड्रॉ करके शानदार आइटम्स क्लेम कर सकते हैं। नीचे इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट दी गई है।

Rewards List

The Reaper’s End Set
The Reaper’s End Cover
Judgment’s Ruling Set
Judgment’s Ruling Cover
Strength’s Domination Set
Strength’s Domination Cover
Midnight Bonedrake Glider
Night Ember 2 Seat Motorcycle
Piercing Fang Helmet
Blackthron Specter Backpack
The Reaper’s End
Judgment’s Ruling
Strength’s Domination
Skeletal Carver
Eye of the Wyren Parachute
4x Scope
Judgment’s Wing
Reaper Card

कैसे पाएं रिवॉर्ड्स ?

खबर में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए गेमर्स को ड्रॉ करना होगा, जिसके लिए UC का इस्तेमाल करना होगा। इस इवेंट में एक बार ड्रॉ करने के लिए 60 की बजाय 10UC और 10 बार ड्रॉ करने के लिए 600UC का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, गेमर्स इवेंट से मिलने वाले रीपर कार्ड को एक्सचेंज सेंटर में जाकर रिडीम करके भी आइटम्स हासिल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

ऐसे एक्सेस करें इवेंट

1. अपने स्मार्टफोन या फिर आईफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां Reaper’s Blessing इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
4. अब नीचे ड्रॉ बटन पर टैप करें।
5. इसके बाद ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language