
BGMI में प्लेयर्स को इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए प्रीमियम क्रेट को जोड़ा गया है, जिसमें शानदार आउटफिट, पैराशूट व गन स्किन मिल रही है। साथ ही, क्रेट में शूज, टी-शर्ट, पेंट और मॉलटोव स्किन भी दी जा रही है। इन सभी का इस्तेमाल करके आप गेम में खुद को दूसरों से अलग दिखा सकेंगे। गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का कहना है कि इस तरह के क्रेट से गेमर्स को कम खर्च में ज्यादा आइटम पाने का मौका मिलता है और जीतने में सहायता मिलती है।
BGMI पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह क्रेट अगले 26 दिन तक जारी रहेगी। इस दौरान गेमर्स शानदार आइटम्स जैसे आउटफिट, पैराशूट, टी-शर्ट, गन स्किन, आदि मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। नीचे इनाम की पूरी लिस्ट दी गई है :-
Shadow Empress Set
Shadow Empress Skin
Shadow Empress Backpack
Shadow Empress Parachute
Shadow Empress Helmet
Shadow Empress Molotov
T-Shirts
Shoes
Traveler Set
Car Skin
Shirts
Pant
बीजीएमआई की क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 60UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 10 बार क्रेट खोलने के लिए 540UC खर्च करने होंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language