18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI Lucky Spin में मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड, बहुत आसानी से पा सकते हैं आप

BGMI Lucky Spin में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Serpent's Treasure Backpack जैसे कई आइटम मिल रहे हैं। इस इवेंट की खास बात है कि क्रॉफ्टन ड्रॉ की कीमत पर डिस्काउंट दे रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 30, 2025, 11:23 AM IST

bgmi

BGMI में प्लेयर्स के लिए एक ऐसा इवेंट आया है, जो प्लेयर्स को कई धमाल आइटम दे रहा है। इन आइटम्स की मदद से वे अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं। गेम में Lucky Spin के जरिए प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं, जिसमें Empyrean Charm – QBZ (Lv.1), Empyrean Charm – QBZ- exclusive, Empyrean Charm Grenade, Serpent’s Treasure Backpack शामिल है। आइये, इन्हें डिटेल में पाने का तरीका जानते हैं।

TRENDING NOW

BGMI Luck Spin

BGMI Lucky Spin इवेंट 28 जनवरी, 2025 से शुरू हो गया है। यह 6 मार्च,2 025 तक चलेगा। गेमर्स के पास इवेंट में मिल रहे सभी रिवॉर्ड को पाने के लिए पर्याप्त समय है। आपको बता दें कि यह एक स्पिन इवेंट है, इसलिए इस इवेंट में गेमर्स को UC खर्च करके स्पिन या ड्रॉ करना होगा। ड्रॉ करने पर गेमर्स को रिवॉर्ड लिस्ट में से रेंडम आइटम मिलेंगे। हालांकि, गेमर्स को इस इवेंट में ड्रॉ पर डिस्काउंट मिल रहा है। ड्रॉ करने के लिए गेम की इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करने होंगे। तय संख्या में ड्रॉ करने वाले को निश्चित रिवॉर्ड दिया जा रहा है।

ड्रॉ की कीमत पर मिल रहा डिस्काउंट

  • एक दिन के पहले ड्रॉ की कीमत 40 की जगह 10 UC है।
  • 10 ड्रॉ की कीमत 400 की जगद 360 UC है।

रिवॉर्ड की लिस्ट

  • Empyrean Mystique Set
  • Empyrean Mystique Cover
  • Empyrean Exemplar Set
  • Empyrean Exemplar Cover
  • Empyrean Charm – QBZ (Lv.1)
  • Empyrean Charm – QBZ- exclusive
  • Empyrean Charm Grenade
  • Serpent’s Treasure Backpack
  • Empyrean Charm Molotov Cocktail
  • Lucky Coin
  • Diamond
  • Modification Material

रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए पहले अपने डिवाइस में BGMI ओपन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद लॉबी में राइट साइड पर दिए गए क्रेट ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब Lucky Spin पर जाएं। यह ऑप्शन आपको राइट साइड में आ रही लिस्ट में मिलेगा।
  • यहां पर स्पिन करते जाएं और रिवॉर्ड पा लें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language