comscore

BGMI में फ्री मिल रहा धांसू The Fool सेट, अभी पाने के लिए करें यह काम

BGMI Legacy Loot Crate एक्टिव है। इसमें The Fool के साथ कई सेट रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इसके साथ ही मास्क, व्हीकल स्किन, वेपन स्किन और सिल्वर समेत कई धमाकेदार रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2025, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI गेमर्स के लिए खास क्रेट लाई गई है। यह Legacy Loot Crate है। इसमें शानदार सेट मिल रहा है, जिससे कैरेक्टर को न केवल धांसू लुक मिलेगा बल्कि स्पेशल इमोट भी दिया जाएगा। इससे गेम में आपको अलग पहचान मिलेगी। इसके अलावा, क्रेट से फेस मास्क, कार-वेपन स्किन, पैराशूट ट्रेल, कई कैजुअल सेट और अटैचमेंट्स मिलेंगी। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

BGMI Legacy Loot Crate

बीजीएमआई की Legacy Loot क्रेट अगले 54 दिन तक लाइव रहेगी। इस दौरान गेमर्स क्रेट ओपन करके शानदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। क्रेट में मिलने वाले रिवॉर्ड गेमर की किस्मत पर निर्भर होंगे। एक बार क्रेट ओपन करने पर एक ही रिवॉर्ड मिलेगा। नीचे रिवॉर्ड की पूरी लिस्ट दी गई है… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम

Rewards

  • Advanced Supplies Selection Pack
  • Legacy Mirado
  • Legacy Set
  • Legacy Helmet
  • The Fool Set
  • The Fool Mask
  • Queen of Wrath Set
  • Joker Of Spades Set
  • Maniacal Baron Set
  • Plasma Chic Set
  • Operation Tomorrow Set
  • The Fool Weapon Skin
  • The Fool Sidecar Motorcycle
  • Backpack
  • Glided Jade Dragon Skin
  • Attachments
  • Parachute Trails
  • Silver

कैसे पाएं रिवॉर्ड ?

ऊपर बताए गए सभी आइटम को पाने के लिए गेमर्स को UC का उपयोग करना होगा। नए क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, क्रेट को 10 बार ओपन करने के लिए 540UC लगेंगे।

ऐसे खोलें क्रेट

  • क्रेट ओपन करने के लिए अपने फोन में बीजीएमआई गेम ओपन करें।
  • गेम की होम स्क्रीन के राइट साइड में बने क्रेट बटन पर टैप करना होगा।
  • यहां क्रेट लिस्ट में Legacy Loot क्रेट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  • अब नीचे दिए गए ओपन ऑप्शन्स में से किसी एक को चुनकर टैप करें।
  • फिर क्रेट ओपन हो जाएगी।
  • इस तरह आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

बता दें कि गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह की गेमिंग क्रेट से सभी गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है। इनसे गेम खेलने में मजा आता है और गेम के प्रति इंटरेस्ट बना रहता है।