
BGMI गेमर्स के लिए खास क्रेट लाई गई है। यह Legacy Loot Crate है। इसमें शानदार सेट मिल रहा है, जिससे कैरेक्टर को न केवल धांसू लुक मिलेगा बल्कि स्पेशल इमोट भी दिया जाएगा। इससे गेम में आपको अलग पहचान मिलेगी। इसके अलावा, क्रेट से फेस मास्क, कार-वेपन स्किन, पैराशूट ट्रेल, कई कैजुअल सेट और अटैचमेंट्स मिलेंगी।
बीजीएमआई की Legacy Loot क्रेट अगले 54 दिन तक लाइव रहेगी। इस दौरान गेमर्स क्रेट ओपन करके शानदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। क्रेट में मिलने वाले रिवॉर्ड गेमर की किस्मत पर निर्भर होंगे। एक बार क्रेट ओपन करने पर एक ही रिवॉर्ड मिलेगा। नीचे रिवॉर्ड की पूरी लिस्ट दी गई है…
ऊपर बताए गए सभी आइटम को पाने के लिए गेमर्स को UC का उपयोग करना होगा। नए क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, क्रेट को 10 बार ओपन करने के लिए 540UC लगेंगे।
बता दें कि गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह की गेमिंग क्रेट से सभी गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है। इनसे गेम खेलने में मजा आता है और गेम के प्रति इंटरेस्ट बना रहता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language