comscore

BGMI में आया हार्दिक पांड्या इवेंट, क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान जीतें धांसू रिवॉर्ड्स

Krafton India ने BGMI के लिए नए हार्दिक पांड्या इवेंट की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेटर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर प्लेयर्स को हार्दिक पांड्या क्रेट और क्रिकेट वर्ल्ड कप थीम से जुड़े रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 11, 2023, 03:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI के लिए स्पेशल हार्दिक पांड्या इवेंट शुरू हुआ है।
  • इस इवेंट में हिस्सा लेकर गेमर्स को हार्दिक पांड्या स्पेशल क्रेट मिलेगा।
  • इस क्रेट के साथ प्लेयर्स को वर्ल्ड कप से जुड़े कई रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI के लिए नया 2.8 अपडेट हाल ही में जारी हुआ है। इस अपडेट के साथ गेम में Zombie Mode समेत कई फीचर्स जोड़े गए हैं। Krafton India ने इस अपडेट के जारी होने के साथ ही नए हार्दिक पांडया इवेंट की घोषणा की है। इस इवेंट में गेमर्स को स्पेशल हार्दिक पांड्या क्रेट मिलेगा, जिसके साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का थीम मिलेगा। कुछ समय पहले ही BGMI ने क्रिकेट हार्दिक पांड्या के साथ साझेदारी की है। इस नए इन-गेम इवेंट को इसी साझेदारी के तरत लाया गया है। आज यानी 11 अक्टूबर को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर BGMI ने इस नए इवेंट की घोषणा की है। आइए, जानते हैं इस इवेंट और मिलने वाले इन-गेम रिवॉर्ड के बारे में… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

हार्दिक पांड्या क्रेट

BGMI का यह स्पेशल हार्दिक पांडया इवेंट 11 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। फैंस गेम में क्रिकेट इंस्पायर्ड मिनी, पॉप-अप, लॉबी साइड बैनर्स को फॉलो करके हार्दिक क्रेट को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि, इस स्पेशल क्रेट के लिए गेमर्स को 33 UC (इन-गेम करेंसी) खर्च करना होगी। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जर्सी नंबर 33 है, जिसकी वजह से इस क्रेट की कीमत भी 33 UC ही रखी गई है। हार्दिक पांड्या क्रेट लेने वाले गेमर्स को दो आउटफिट्स दिए जाएंगे, जिसपर क्रिकेटर का नाम और जर्सी नंबर लिखा होगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

इस समय भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गेम में वर्ल्ड कप एक्सचेंज सेंटर भी मिलेगा। इस स्पेशल जोन में प्लेयर्स को BGMI के क्रिरेच फ्लेवर वाला रिवॉर्ड मिलेगा। प्लेयर्स यहां एक्सचेंज टोकन के तौर पर क्रिकेट बैट और बॉल को कलेक्ट कर सकेंगें। हालांकि, इसके लिए गेम में दिए गए टास्क को पूरा करना होगा।

BGMI 2.8 Update

Krafton ने कल यानी 10 अक्टूबर को ही BGMI 2.8 अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के साथ साइकल 5 के सीजन 14 की भी घोषणा की गई है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नए अपडेट के साथ Zombie Outpost मिलता है। इसमें प्लेयर्स को दो टाइप के जॉम्बी- Mutant Burzeker और Mutant Destroyer मिलेंगे। ये दोनों जॉम्बी अलग-अलग तरह की शक्तियों से लैस होंगे। इस अपडेट को प्लेयर्स Google Play Store और Apple App Store के जरिए या फिर गेम लॉन्च करते समय फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे।