Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 16, 2024, 01:09 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का डेवलपर Krafton, BGMI Freedom Face Off टूर्नामेंट लेकर आया है। Independence Day के मौके पर इस टूर्नामेंट को लाया गया है। बीजीएमआई के इस दो दिन के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। भारत के सबसे लोकप्रिय BGMI प्लेयर्स और क्रिएटर्स वाली सोलह टीमें विभिन्न गेम मोड में आपस में भिड़ेंगी। BGMI फ्रीडम फेस-ऑफ इवेंट की पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
स्काउट, मॉर्टल, जोनाथन और डायनेमो जैसे गेमिंग दिग्गज, अन्य टॉप लेवल प्लेयर्स के साथ इस शोडाउन का हिस्सा होंगे। BGMI टूर्नामेंट में ये 16 टीमें 16 और 17 अगस्त, 2024 को फ्रीडम फेस-ऑफ 2024 में प्रतिस्पर्धा करेंगी। सभी मैच अलग-अलग मोड में खेले जाएंगे, जिसमें WOW मोड, पेलोड और एरिना बैटल शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 16 टीमों की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
WOW मोड, पेलोड और एरिना बैटल के मजेदार मैचों में टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
इस टूर्नामेंट को BGMI (Battlegrounds Mobile India) के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। BGMI प्लेयर्स के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा मौका है। यहां वे अपने स्किल्स को इस टूर्नामेंट में दिखा पाएंगे।
अभी तक, किसी भी क्रिएटर ने फ्रीडम फेसऑफ के लिए अपनी लाइनअप का खुलासा नहीं किया है। BGMI अक्सर इन मजेदार टूर्नामेंटों को होस्ट करता है, जहां जाने-माने क्रिएटर और प्लेयर्स आमने-सामने होंगे। यह इवेंट गेमर्स के लिए काफी रोमांचक होगा। टूर्नामेंट देखने वालों को भी काफ मजा आने वाला है।