comscore

BGMI Freedom Face-Off आज से शुरू, जानें कहां देख पाएंगे लाइव

BGMI Freedom Face-Off आज से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट दो दिन का है। इसमें कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं। इस टूर्नामेंट को लाइव देखा जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 16, 2024, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI Freedom Face-Off आज से शुरू है।
  • इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर देखा जा सकेगा।
  • इस इवेंट में 16 टीमें शामिल होंगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का डेवलपर Krafton, BGMI Freedom Face Off टूर्नामेंट लेकर आया है। Independence Day के मौके पर इस टूर्नामेंट को लाया गया है। बीजीएमआई के इस दो दिन के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। भारत के सबसे लोकप्रिय BGMI प्लेयर्स और क्रिएटर्स वाली सोलह टीमें विभिन्न गेम मोड में आपस में भिड़ेंगी। BGMI फ्रीडम फेस-ऑफ इवेंट की पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Freedom Face-Off

स्काउट, मॉर्टल, जोनाथन और डायनेमो जैसे गेमिंग दिग्गज, अन्य टॉप लेवल प्लेयर्स के साथ इस शोडाउन का हिस्सा होंगे। BGMI टूर्नामेंट में ये 16 टीमें 16 और 17 अगस्त, 2024 को फ्रीडम फेस-ऑफ 2024 में प्रतिस्पर्धा करेंगी। सभी मैच अलग-अलग मोड में खेले जाएंगे, जिसमें WOW मोड, पेलोड और एरिना बैटल शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 16 टीमों की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

टीम की लिस्ट

  • Team Mortal
  • Team Scout
  • Team Dynamo
  • Team Shreeman
  • Team SPIKE
  • Team JONATHAN
  • Team Manty
  • Team Alpha Clasher
  • Team LoLzzGaming
  • Team RALAKONE
  • Team Clutchgod
  • Team Destro
  • Team Mayur
  • Team MAVI
  • Team Kaztro
  • Team SMR Gaming

WOW मोड, पेलोड और एरिना बैटल के मजेदार मैचों में टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

कहां लाइव देख पाएंगे यह टूर्नामेंट?

इस टूर्नामेंट को BGMI (Battlegrounds Mobile India) के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। BGMI प्लेयर्स के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा मौका है। यहां वे अपने स्किल्स को इस टूर्नामेंट में दिखा पाएंगे।

अभी तक, किसी भी क्रिएटर ने फ्रीडम फेसऑफ के लिए अपनी लाइनअप का खुलासा नहीं किया है। BGMI अक्सर इन मजेदार टूर्नामेंटों को होस्ट करता है, जहां जाने-माने क्रिएटर और प्लेयर्स आमने-सामने होंगे। यह इवेंट गेमर्स के लिए काफी रोमांचक होगा। टूर्नामेंट देखने वालों को भी काफ मजा आने वाला है।