07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में गेमर्स के लिए आया शानदार Winter Warrior सेट, ऐसे करें क्लेम

BGMI Classic Crate बेहद शानदार है, जिसे ओपन करके Winter Warrior Set पाया जा सकता है। इसके अलावा, क्रेट में टी-शर्ट्स, शूज और Road Rage सेट जैसे आइटम भी मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 11, 2024, 10:58 AM IST

BGMI में गेमर्स के लिए नई क्लासिक क्रेट एक्टिव हुई है। इस स्पेशल क्रेट में विंटर वॉरियर सेट (Winter Warrior Set) दिया जा रहा है। इसमें वेपन स्किन, हेलमेट और मास्क जैसे कॉस्मेटिक आइटम मिल रहे हैं। यही नहीं क्रेट में कपड़े, शूज और टी-शर्ट्स भी दी जा रही हैं। गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह की क्रेट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इनसे उन्हें प्रीमियम एवं एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है।

BGMI Classic Crate

बीजीएमआई में क्लासिक क्रेट को ओपन करने पर Winter Warrior सेट से लेकर टी-शर्ट्स और शूज तक प्राप्त करने का चांस मिल रहा है। इतना ही नहीं क्रेट में फेस मास्क जैसे आइटम भी दिए जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके गेमर्स खुद को अलग लुक दे सकते हैं। हालांकि, क्रेट ओपन करने के लिए गेमर्स को गेमिंग करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा।

क्रेट में मिलने वाले आइटम

  • Winter Warrior Set
  • Winter Warrior Cover
  • Winter Warrior Weapon Skin
  • Winter Warrior Helmet
  • Winter Warrior Backpack
  • Winter Warrior Special Cover
  • Black Rose Peaked Cap
  • Black Rose Military Jacket
  • Black Rose Pants
  • Wanderer Finish
  • Road Rage Hat
  • Road Rage Set
  • Antlers
  • Sports Top
  • Shoes

कितने में ओपन होगी क्रेट

बीजीएमआई की क्लासिक क्रेट को ओपन करने के लिए UC का उपयोग करना होगा। गेम में क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 60UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC खर्च करने होंगे।

क्रेट कैसे करें ओपन ?

1. अपने फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको तीसरे नंबर पर क्लासिक क्रेट दिखाई देगी, उस पर टैप करें। ़
4. अब ओपन वन्स पर टैप करके क्रेट ओपन करें।
5. इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
6. इस तरह आप क्रेट से आइटम पा सकते हैं।

TRENDING NOW

नोट :- बीजीएमआई की क्लासिक क्रेट हाल ही में एक्टिव हुई है। यह अगले 22 दिन गेमर्स के लिए अवेलेबल रहेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language