Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2024, 10:58 AM (IST)
BGMI में गेमर्स के लिए नई क्लासिक क्रेट एक्टिव हुई है। इस स्पेशल क्रेट में विंटर वॉरियर सेट (Winter Warrior Set) दिया जा रहा है। इसमें वेपन स्किन, हेलमेट और मास्क जैसे कॉस्मेटिक आइटम मिल रहे हैं। यही नहीं क्रेट में कपड़े, शूज और टी-शर्ट्स भी दी जा रही हैं। गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह की क्रेट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इनसे उन्हें प्रीमियम एवं एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
बीजीएमआई में क्लासिक क्रेट को ओपन करने पर Winter Warrior सेट से लेकर टी-शर्ट्स और शूज तक प्राप्त करने का चांस मिल रहा है। इतना ही नहीं क्रेट में फेस मास्क जैसे आइटम भी दिए जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके गेमर्स खुद को अलग लुक दे सकते हैं। हालांकि, क्रेट ओपन करने के लिए गेमर्स को गेमिंग करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कल से होगा रोलआउट, मिलेगा नया A16 Royale Pass और ‘Frosty Funland’ थीम का मजा
बीजीएमआई की क्लासिक क्रेट को ओपन करने के लिए UC का उपयोग करना होगा। गेम में क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 60UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC खर्च करने होंगे। और पढें: BGMI में शुरू हुआ Ludo Festival Event, अब जीतों स्किन्स, आउटफिट्स और RP Mission Cards
1. अपने फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको तीसरे नंबर पर क्लासिक क्रेट दिखाई देगी, उस पर टैप करें। ़
4. अब ओपन वन्स पर टैप करके क्रेट ओपन करें।
5. इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
6. इस तरह आप क्रेट से आइटम पा सकते हैं।
नोट :- बीजीएमआई की क्लासिक क्रेट हाल ही में एक्टिव हुई है। यह अगले 22 दिन गेमर्स के लिए अवेलेबल रहेगी।