comscore

BGMI में फ्री में पाना चाहते हैं UCs, फॉलो करें ये खास तरीके

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इन-गेम करेंसी UCs को खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पडते हैं। हम आपको यहां कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फ्री में फ्री यूसी पा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 26, 2023, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI भारत के पॉपुलर गेम्स में से एक है।
  • गेम में आइटम खरीदने के लिए UC का इस्तेमाल करना पड़ता है।
  • कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से फ्री में यूसी हासिल कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम में से एक है। इस गेम में पावरफुल गन से लेकर आकर्षक आउटफिट और कैरेक्टर तक मिलते हैं, जिन्हें इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करके खरीदा जा सकता है। इस करेंसी को खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स इस करेंसी को नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए वह फ्री यूसी पाने की तरीके खोजते हैं। अगर आप भी बीजीएमआई खेलते हैं और मुफ्त में फ्री यूसी पाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आप मुफ्त में यूसी हासिल कर सकेंगे। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Reedem Code

गेम डेवलपर Krafton रोज अपने प्लेयर्स के लिए BGMI Reedem Codes जारी करता है। इन कोड्स की मदद से आप मुफ्त में इन-गेम करेंसी यूसी को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। यूसी के अलावा आपको इन कोड्स को रिडीम करने पर गन स्किन, आउटफिट और कैरेक्टर जैसे आइटम मुफ्त में मिलेंगे। कोड्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

Giveaways और Tournament

BGMI प्लेयर्स के साथ-साथ लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और टूर्नामेंट ऑगनाइजर के बीच काफी पॉपुलर है। क्रिएटर्स समय-समय पर गिवअवे करते हैं, जिसके तहत आप फ्री में यूसी पा सकते हैं। इसके अलावा, इन-गेम टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके और डेली मिशन को भी पूरा करके यूसी प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

Google ओपिनियन रिवॉर्ड

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड बीजीएमआई में यूसी फ्री में पाने का सुरक्षित तरीका है। इस प्रोग्राम में आयोजित किए गए सर्वे में आप अपना ओपिनियन देकर प्ले क्रेडिट पाकर उनको असली पैसों में बदल सकते हैं। इन पैसों के जरिए आप गेम में यूसी खरीद सकते हैं।

Poll Pay

यह मनी ट्रांजेक्शन ऐप है। यह गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड की तरह काम करता है। इसमें आप लॉग-इन करके किसी भी सर्वे से जुड़ सकते हैं और अपने ओपिनियन देकर प्ले क्रेडिट या फिर कैश प्राप्त कर सकते हैं। इन पैसों से आप यूसी खरीद सकते हैं।

आखिर में आपको बता दें कि BGMI को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस गेम को साल 2021 में आईटी एक्ट के नियम का उल्लघंन करने की वजह से बैन किया गया था।