Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 03, 2024, 03:22 PM (IST)
Battlegrouds Mobile India (BGMI) में विभिन्न क्रेट आते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को Paranormal Feline Crate के तहत कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। इसमें प्लेयर्स को ड्रॉ करके रिवॉर्ड पाना होगा। गेमर्स को ड्रॉ पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। ड्रॉ के लिए इन-गेम करेंसी यानी UC भी खर्च करने होंगे। गेमर्स को हर ड्रॉ पर रेंडम रिवॉर्ड मिल रहे हैं। इसमें Paranormal Feline Backpack, Ornament, Parachute, Helmet, Molotav Cocktail आदि शामिल है। आइये, इन्हें पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
BGMI में Paranormal Feline Crate को लाइव हुए काफी समय हो गया है। यह अगले 5 दिनों के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में उपलब्ध है। गेमर्स को ड्रॉ करने पर रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा। हालांकि, तय संख्या में ड्रॉ करने पर निश्चित रिवॉर्ड भी दिए जा रहे हैं। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे सभी आइटम आपके गेम को मजेदार बनाएंगे और जीतने में भी आपकी मदद करेंगे। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips