
BGMI में इस समय कई सारे क्रेट एक्टिव हैं। इन सभी क्रेट में शानदार आउटफिट के साथ-साथ वेपन स्किन और सिल्वर कॉइन रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इन ही में एक Apeach क्रेट है। इसमें फंकी कॉस्टयूम मिल रही है। इसमें व्हीकल, पैन और पैराशूट स्किन दी जा रही है। साथ ही, जंबो सूट, कपड़े और एक्सचेंज कॉइन भी मिल रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस क्रेट से मिलने वाले आइटम का इस्तेमाल गेम किया जा सकेगा और गेमर्स को काफी क्यूट लुक मिलेगा। इस क्रेट की डिटेल जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
बीजीएमआई में एक्टिव एपीच सेट क्रेट अगले 8 दिन तक चलेगी। इस दौरान गेमर्स Apeach सेट, जंबो सूट और कई सारे कपड़े एवं जूते प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, क्रेट से पैराशूट और व्हीकल स्किन को भी हासिल किया जा सकता है। नीचे क्रेट में मिलने वाले इनाम की पूरी लिस्ट दी गई है :
Apeach Backpack
Apeach Set
Apeach Helmet
Choonsik Backpack
Choonsik and Rayan UAZ
Choonsik Set
Muzi Set
Muzi Sunset
Kakao Friends Parachute
Ryan School Unform Set
Ryan School Unform Headgear
Exchange Coin
Ryan Parachute
Classic Crate Coupon Scrap
Shoes
T-Shirts
Bottoms
बीजीएमआई की इस क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 45UC और 10 बार ओपन करने के लिए 80UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, क्रेट में मिलने वाले एक्सचेंज कॉइन को एक्सचेंज करके भी रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं।
1. बीजीएमआई ओपन करें।
2. लेफ्ट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर एपीच सेट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. यहां यूसी पर क्लिक करके आप क्रेट को ओपन कर सकते हैं।
5. इतना करने के बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
बीजीएमआई में फ्रीडम फेस-ऑफ टूर्नामेंट शुरू हुआ था, जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई है। अब यह इवेंट खत्म हो चुका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language