
भारतीय गेमिंग कंपनी Krafton ने अगस्त महीने में BGMI के 4 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं। यह बैन पिछले महीने की तुलना में 24.8 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई में कंपनी ने 3,46,636 अकाउंट्स को बैन किया था, जबकि अगस्त में यह संख्या 4,32,538 तक पहुंच गई। कंपनी ने यह कदम अपने नए Anti-Cheat 4.0 टेक्नोलॉजी के तहत उठाया है, जो गेम में धोखाधड़ी और हैकिंग को रोकने के लिए बनाया गया है। Anti-Cheat 4.0 टेक्नोलॉजी में रियल-टाइम रिपोर्टिंग, मॉनिटरिंग और पैटर्न डिटेक्शन की नई सुविधाएं शामिल हैं।
Krafton ने बताया कि अकाउंट बैन होने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा परेशानी auto-aim hacks (aimbots) से हुई। यह हैक खिलाड़ी को बिना प्रयास के सटीक निशाना लगाने में मदद करता है। Auto-aim hacks के बाद wall hacks दूसरे नंबर पर हैं, जिनका हिस्सा 13.8 प्रतिशत है। इसके अलावा अधिकांश खिलाड़ी लगभग 67.9 प्रतिशत “custom/modded cheats” के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें कंपनी ने “Others” के रूप में क्लासिफाइड किया है। इस तरह के हैक्स गेम के नियम तोड़कर खिलाड़ी को फायदा देते हैं।
नए Anti-Cheat 4.0 सिस्टम के तहत Krafton ने बाकी कई प्रकार की धोखाधड़ी पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है। इनमें see-through hacks, ammo tracking, recoilless weapons, excessive movement speed, resource file modification, skin-beautification hacks और full cheat removal शामिल हैं। यह तकनीक गेम की सुरक्षा मजबूत करने के लिए बनाई गई है। कंपनी ने कहा कि सबसे अच्छे खिलाड़ियों (Ace-tier) में सबसे ज्यादा अकाउंट बैन हुए हैं, यानी कुल बैन का 29.3 प्रतिशत। इसका मतलब है कि अच्छे खिलाड़ी भी अक्सर हैक का इस्तेमाल करते हैं।
Krafton कहती है कि Anti-Cheat 4.0 टेक्नोलॉजी से गेम और सुरक्षित और मजेदार बनेगा। कंपनी लगातार निगरानी रख रही है और खिलाड़ियों को नियम मानने के लिए बता रही है। इससे ईमानदार खिलाड़ी अच्छा खेल पाएंगे और धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ा और बैन किया जाएगा। BGMI फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि कंपनी अपने गेम की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और आगे भी नई टेक्नोलॉजी से धोखाधड़ी रोक रही है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language