
BGMI 3.8 Update आने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) में समय-समय पक अपडेट आता है। यह अपडेट अपने साथ ने वेपन और फीचर्स लेकर आता है। यह अपडेट जल्द गेम में आने वाला है। अपडेट के साथ-साथ नए रॉयल पास (BGMI A13 Royale Pass) की भी गेम में एंट्री होने वाली है। इस रॉयल पास में प्लेयर्स को कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिलेगा।
अगर आप BGMI के नए प्लेयर्स हैं तो आपको बता दें कि प्लेयर्स को गेम में अपडेट के साथ एक रॉल पास भी आता है। इस रॉयल पास में प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड मिलते हैं। अभी Krafton India ने अपकमिंग रॉयल पास की रिलीज डेट नहीं बताई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मई के दूसरे हफ्ते में इसे रिलीज किया जाएगा। ऑफिशियल डेट जल्द ही जारी की जाएगी। लीक रिपोर्ट में पास के साथ मिलने वाले रिवॉर्ड का खुलासा हो गया है।
ये सारे रिवॉर्ड प्लेयर्स की जीतने में भी मदद करेंगे। साथ ही, गेमर्स के गेम को मजेदार भी बनाएंगे।
BGMI 3.8 Update के साथ प्लेयर्स को गेम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पहला बदलाव नया थीम मोड होगा। यात्रियों के लिए विभिन्न मनोरंजन सुविधाओं वाला एक बड़ा केंद्रीय रेलवे स्टेशन आने वाला है। इसमें मुख्य भवन के भीतर, एक लिफ्ट होगी, जो आपको क्लॉक टॉवर के एक गुप्त कमरे में ले जाएगी। प्लेयर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने के लिए खास कार्गो ले जाने वाली ट्रेन को बुला सकते हैं।
कार्गो हब एक कार्गो ट्रांजिट स्टेशन है, जिसमें एक बड़ा और छोटा शहरी इलाका शामिल है। प्लेयर्स ट्रैक के जरिए क्षेत्रों के बीच तेजी से आगे बढ़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language