
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 30, 2025, 04:34 PM (IST)
BGMI 3.9 Update
BGMI 3.9 अपडेट ने गेम में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, लेकिन कुछ छोटे-छोटे बदलाव ऐसे हैं जो ज्यादा चर्चा में नहीं हैं, जबकि ये गेमप्ले पर बड़ा असर डाल सकते हैं। अगर आप भी उन प्लेयर्स में से हैं जो सिर्फ नए मोड या हथियारों पर ध्यान देते हैं, तो आपको ये छुपे हुए फीचर्स जरूर जानने चाहिए। ये न सिर्फ आपके खेलने के अंदाज को बदल सकते हैं, बल्कि जीतने के चांस भी बढ़ा सकते हैं। चाहे वो नए मूवमेंट टूल्स हों या गेम शुरू होने से पहले के सोशल ऑप्शन ये बदलाव गेम को और भी मजेदार बना रहे हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
BGMI में अब “एंटी-ग्रैविटी स्पायर्स” जोड़े गए हैं, जो कि एक तरह के लॉच टावर हैं। ये टावर क्लासिक मैप्स जैसे Erangel और Livik में जगह-जगह पर मिलते हैं। जब खिलाड़ी इन टावरों पर चढ़ते हैं, तो ये उन्हें हवा में उड़ा देते हैं, जिससे वो पास की किसी और जगह पर आसानी से लैंड कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तब होता है जब आप ब्लू जोन से बचना चाहते हैं या अचानक कहीं घात लगाना चाहते हैं। ये टावर गेम में तेजी से घूमने और दुश्मनों को चौंकाने का नया तरीका बन सकते हैं। इससे खेलने की स्ट्रैटेजी काफी बदल जाती है। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
BGMI ने ASM Abakan नाम की एक नई राइफल पेश की है, जो अब Livik, Erangel और Sanhok में मिल रही है। यह 5.56mm की असॉल्ट राइफल है और इसमें तीन फायर मोड्स हैं फुल ऑटो, बर्स्ट और सिंगल शॉट। इस बंदूक की सबसे खास बात यह है कि इसका “फर्स्ट शॉट एक्युरेसी” बहुत अच्छी है, यानी पहली गोली बहुत सटीक लगती है। यह उन खिलाड़ियों के लिए खास है जो मिड-रेंज में सटीक फायरिंग करना पसंद करते हैं।
BGMI ने एक जरूरी बदलाव किया है, जिससे अब खिलाड़ी हीलिंग के बाद और तेजी से दौड़ सकते हैं। जब कोई प्लेयर मेड किट या बैंडेज का इस्तेमाल करता है, तो पहले उसकी मूवमेंट धीमी हो जाती थी, लेकिन अब वो पहले से तेज हो गई है। यह फीचर खास तौर पर लास्ट जोन में काम आता है, जब आपको जल्दी से जगह बदलनी होती है या दुश्मन के करीब से भागना होता है। इससे सर्वाइव करने के मौके काफी बढ़ जाते हैं।
जो खिलाड़ी बाइक चलाना पसंद करते हैं, उनके लिए अब मोटरसाइकिल में नया “ड्रिफ्टिंग” फीचर आ गया है। अब बाइक तेज मोड़ लेते समय स्किड मार्क्स छोड़ेगी, जो देखने में भी अच्छा लगता है और गेमप्ले को भी रोचक बनाता है। साथ ही गेम में कुछ थीम पर आधारित गाड़ियां भी जोड़ी गई हैं जैसे “कॉस्मिक होवरबोर्ड” और “स्टैरी एग्जॉस्ट“, जो आपको मैप पर और भी स्टाइलिश ढंग से दिखाता हैं।
अब मैच शुरू होने से पहले का इंतजार और भी मजेदार हो गया है। खिलाड़ी अब प्लेन के अंदर चल सकते हैं, दूसरे खिलाड़ियों से बात कर सकते हैं और अपने इमोट्स दिखा सकते हैं। इसके अलावा लेवल 9 या उससे ऊपर वाले खिलाड़ियों के लिए एक “3D सोशल हब” भी दिया गया है, जहां आप दोस्तों के साथ डांस कर सकते हैं, मिनी-गेम खेल सकते हैं और मस्ती कर सकते हैं। इससे मैच शुरू होने से पहले का समय भी इंटरैक्टिव बन जाता है।