comscore

BGIS 2023 Grand Finals कल से शुरू, ये 16 टीमें ले रहीं हिस्सा, फ्री में देखें सभी मैच

BGIS 2023: भारत के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले कल यानी 12 अक्टूबर से खेले जाएंगे। तीन दिनों तक खेले जाने वाले इन फाइनल मुकाबलों में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 09, 2023, 05:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGIS 2023 Grand Finals कल यानी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
  • इस टूर्नामेंट के फाइनल्स में कुछ 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • Krafton ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGIS 2023 Grand Finals कल से मुंबई में आयोजित किया जाएगा। Krafton के बैटल रॉयल गेम के इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। BGIS 2023 Grand Finals का आयोजन 12, 13 और 15 अक्टूबर को NSCI Dome सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम वर्ली मुंबई में किया जाएगा। Krafton इस टूर्नामेंट का टिकट फ्री में उपलब्ध करा रहा है। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को रजिस्टर करना होगा। BGIS 2023 के ग्रांड फाइनल्स में कुल 16 टीमों के बीच कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। आइए, जानते हैं Krafon के इस बैटल रॉयल गेम के फाइनल में हिस्सा लेने वाली टीम और टिकट के बारे में… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGIS 2023 Grand Finals

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज (BGIS 2023) में कुछ 16 टीमें फाइनल मुकाबले खेलने के लिए सेलेक्ट हुई हैं। इन टीम में MEDAL ESPORTS 148 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, REVENANT ESPORTS 137 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। इन टीम के बीच 12, 13 और 15 अक्टूबर को 18 मुकाबले खेला जाएगा। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी 12 अक्टूबर को, जबकि क्लोजिंग सेरेमनी 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

news और पढें: BGMI: Gen-Z गेमर्स के लिए बेस्ट है Fashion क्रेट, फ्री में मिलेंगे ढेरों फैशनेबल आइटम

BGIS 2023 के लिए The Grind 20 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 20 अगस्त 2023 तक चला था। इस दौरान इस बैटल रॉयल गेम के ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कुल 2048 टीम ने हिस्सा लिया था। इनमें से 16 टीम ग्रैंड फाइनल्स के लिए चुनी गई हैं। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले LAN इवेंट के जरिए आयोजित किया जाएगा। Krafton ने BGMI के इस टूर्नामेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा है, जिसे फाइनल में हिस्सा लेने वाली 16 टीम में बांटा जाएगा।

TOP 16 FINALISTS

POSITION

TEAM

TOTAL POINTS

1 MEDAL ESPORTS 148
2 REVENANT ESPORTS 137
3 GLADIATORS ESPORTS 135
4 GLITCHXREBORN 132
5 CS ESPORTS 131
6 MICI ESPORTS 127
7 GODS REIGN 116
8 MIDWAVE ESPORTS 116
9 GROWING STRONG 112
10 TEAM X SPARK 110
11 OR ESPORTS 109
12 TWM GAMING 105
13 BLIND ESPORTS 105
14 BIG BROTHER ESPORTS 100
15 4 AGGRESSIVE MAN 99
16 NIGHT OWLS 98

How to Book Free Ticket?

BGIS 2023 के मुकाबले स्टेडियम में देखने के लिए यूजर्स फ्री में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को Book My Show की वेबसाइट या ऐप के जरिए बुकिंग करनी होगी। गेम डेवलपर इस टूर्नामेंट में लोकल एक्सपीरियंस देने के लिए इसके ग्रैंड फिनाले को 10 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसका ब्रॉडकास्ट BGMI के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल और YouTube चैनल के जरिए किया जा सकता है। इसे हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ 8 क्षेत्रीय भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।