GTA 6 में अगर ये 6 चीजें आईं, तो गेम का मजा हो जाएगा बिलकुल खराब!

GTA 6 में कौन-कौन सी पुरानी चीजें गेम का मजा खराब कर सकती हैं? नया कैरेक्टर, शानदार ग्राफिक्स और बड़ी दुनिया होने के बावजूद अगर ये बोरिंग और परेशान करने वाले एलिमेंट्स वापस आएं, तो गेम खेलने का मजा कम हो जाएगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 22, 2025, 04:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 में आ सकता है चौंकाने वाला फीचर, वक्त के साथ बढ़ेगी कैरेक्टर की उम्र

GTA 6 का इंतजार दुनिया भर के गेमर्स को बेसब्री से है। नई जगह नए कैरेक्टर और शानदार की ग्राफिक्स के साथ यह गेम बहुत बड़ा धमाका करने वाला है। हर कोई चाहता है कि Rockstar इस बार गेम को पहले से भी बेहतर बनाए, लेकिन हर बार नए फीचर्स के साथ कुछ पुरानी चीजें भी आती हैं, जो मजा कम कर देती हैं। इसलिए GTA 6 में हमें पुराने बोरिंग और परेशान करने वाले एलिमेंट्स को पीछे छोड़ना चाहिए। आइए जानते हैं वो 7 चीजें, जिन्हें Rockstar को अब दोबारा नहीं लाना चाहिए। news और पढें: Rockstar ने GTA 6 को लेकर किया खास दावा, होगा इतिहास का सबसे बड़ा गेम लॉन्च

करेक्टर बदलने में दिक्कत

GTA 5 में तीन कैरेक्टर बदलने का तरीका नया और मजेदार था, लेकिन मिशन के बीच बदलना कभी-कभी अजीब लगता था। GTA 6 में अगर दो मुख्य कैरेक्टर होंगे, जैसे Jason और Lucia, तो उन्हें बदलना आसान और स्वाभाविक होना चाहिए। वरना सिर्फ एक कैरेक्टर पर ध्यान देना ही बेहतर होगा। news और पढें: GTA 6 की रिलीज डेट फिर से टली? ये वजह आई सामने, फैंस की उम्मीदों पर बड़ा झटका!

बेकार बिजनेस जो पैसे नहीं कमाते

GTA Online में कई बिजनेस थे, लेकिन ज्यादातर समय गंवाने वाले लगते थे। सिंगल-प्लेयर में ये और भी कम काम के थे। GTA 6 में अगर बिजनेस होंगे, तो उन्हें सच में फायदा देना चाहिए, कहानी से जुड़े होना चाहिए और असली में काम के होने चाहिए।

लंबी ड्राइव को स्किप न कर पाना

कभी-कभी मिशन शुरू करने के लिए 10 मिनट ड्राइव करना पड़ता था, जो खेल की स्पीड को बहुत धीमा कर देता था। GTA 6 में फास्ट ट्रैवल, राइड-शेयर या चेकपॉइंट जैसी सुविधाएं होनी चाहिए ताकि खिलाड़ी बार-बार लंबी ड्राइव से परेशान न हो।

फायरिंग सिस्टम में दिक्कत

GTA 5 में बंदूक चलाना कभी-कभी मजेदार नहीं लगता। गेम में गोली चलाना धीमा लगता है, ऑटो-एइम अजीब तरह से काम करता है और शॉट मारना सही से नहीं होता। GTA 6 में शूटर सिस्टम को बहुत ही स्मूद और रियलिस्टिक होना चाहिए ताकि खिलाड़ी को हर गोली मारने में मजा आए। जैसे Red Dead 2 में शूटिंग अनुभव शानदार है, GTA 6 को भी वैसा ही होना चाहिए।

साइड मिशन बहुत दोहराए जाते हैं

GTA 5 में बहुत सारे साइड मिशन थे, जैसे पैकेज पहुंचाना या किसी NPC को पकड़ना, ये जल्दी ही बोरिंग लगने लगते थे। GTA 6 में साइड मिशन में बदलाव और मजेदार चीजें होनी चाहिए। मिशन सिर्फ ज्यादा होने से अच्छा नहीं होते, उन्हें रोचक और अलग-अलग होना चाहिए।

बेकार खरीदारी

GTA Online में आप कई अपार्टमेंट, कार और यॉट खरीद सकते हैं, लेकिन ज्यादातर का कोई असली फायदा नहीं होता। GTA 6 में अगर प्रॉपर्टी और पैसे का सिस्टम होगा, तो उनका मतलब होना चाहिए। प्रॉपर्टी खरीदने से नए मिशन, साइड स्टोरी या कैरेक्टर को फायदा मिलना चाहिए।