
Amazon Prime Gaming ने अप्रैल 2023 में आने वाले गेम की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने अमेजन प्राइम गेमिंग की लाइब्रेरी में 15 नए गेम जोड़े गए हैं। अगर, आप Amazon Prime यूजर्स हैं तो आप इन गेम्स का लुफ्त उठा सकते हैं। इन 15 नए गेम के अलावा अमेजन प्राइम गेमिंग की लाइब्रेरी में हर जीनर में कई और गेम्स हैं। अप्रैल के महीने में अमेजन प्राइम यूजर्स को गेमिंग लाइब्रेरी में हर सप्ताह कम से कम दो नए गेम्स खेलने को मिलेंगे।
VGC की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon Prime Gaming में अप्रैल 2023 में ये 15 नए गेम्स जोड़े जाएंगे।
यही नहीं, प्लेयर्स मार्च में आए कुछ गेम्स को अप्रैल में भी खेल सकते हैं। प्राइम यूजर्स Peaky Blinders: Mastermind, Book of Demons और Faraway जैसे गेम्स को अप्रैल में भी क्लेम कर सकेंगे। इन गेम्स के अलावा Amazon Prime Gaming इन गेम्स के साथ कई फ्री इन-गेम कंटेंट्स भी ऑफर कर रहा है, जिनमें GTA Online, Red Dead Online, Baldur’s Gate: Enhanced Edition, Forspoked, League of Legends, Overwatch 2, FIRA 23, Fall Guys, Legends of Runeterra समेत कई गेम्स शामिल हैं।
अमेजन अपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Prime Gaming पर हर महीने कई इन-गेम आइटम और फ्री गेम्स लिस्ट करता है। अमेजन प्राइम यूजर्स इन गेम्स को फ्री में खेल सकते हैं और इन-गेम कंटेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं। अमेजन प्राइम गेमिंग पर 100 से भी ज्यादा गेम्स फ्री में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। ये गेम्स 15 दिनों के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language