
ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक नया ‘SharePlay’ नाम का फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर सलमान खान स्टारर फिल्म “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan” के डिजिटल प्रीमियर के लिए पेश किया गया है। हालांकि, इसका इस्तेमाल आप जी5 पर उपलब्ध अन्य कॉन्टेंट देखने के लिए भी कर सकते हैं। जो लोग अपने दोस्तों व परिवारवालों से दूर रहते हैं, यह फीचर उन यूजर्स के लिए लाया गया है। इसका इस्तेमाल करके यूजर दूर बैठे दोस्तों व परिवारवालों के साथ जी5 पर मूवी व शो इन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन नए फीचर की खासियत और कैसे करें इसे इस्तेमाल।
ZEE5 का नया Apple SharePlay फीचर iPhones और iPads यूजर्स को उपलब्ध होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स वर्चुअली अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ मिलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब शो व फिल्में देख सकेंगे। यूजर एक समय में 32 लोगों को FaceTime के जरिए एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया जी5 ने यह नया फीचर सलमान खान स्टारर फिल्म “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan” के डिजिटल प्रीमियर के लिए पेश किया है। हालांकि, इसका इस्तेमाल आप अन्य कॉन्टेंट के लिए भी कर सकते हैं।
आपको बता दें, Apple ने यह फीचर iOS 15 के साथ साल 2021 में लॉन्च किया था। इस फीचर में आप शेयर बटन पर क्लिक करके कॉन्टेंट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके देख सकते हैं। शेयरप्ले फीचर में यूजर्स को प्ले, पॉज, रिवाइंड और फास्ट फॉरवर्ड जैसे कंट्रोल मिलते हैं। अगर एक यूजर पॉज बटन पर क्लिक करता है, तो सभी यूजर्स के लिए उस समय वह फिल्म व शो पॉज हो जाएगी। इसके अलावा, इसमें सबटाइटल और वॉल्यूम लेवल को पर्सनल लेवल पर कंट्रोल किया जा सकता है।
ZEE5 Apple SharePlay सेशन का इस्तेमाल आप अपने iPhones और iPads पर FaceTime के जरिए कर सकते हैं। FaceTime में आप एक साथ 32 लोगों को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ZEE5 ऐप पर उस कॉन्टेंट को प्ले करना है, जिसे आप दूर बैठे अपने दोस्तों व फैमिली के संग देखना चाहते हैं। इसके बाद शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको नया SharePlay ऑप्शन दिखाई देगा। अब अपने कॉन्टेक्ट्स से उन यूजर्स को चुने, जिसे आप मूवी व शो देखने के लिए कनेक्ट करना चाहते हैं। आपके द्वारा चुने सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। इस नोटिफिकेशन में सभी यूजर्स को “Watch Together” और “Play Only for Me” के ऑप्शन मिलेंगे। वहन अपने हिसाब से दिए गए ऑप्शन को चुनकर शो देख सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language