
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। थिएटर रिलीज के बाद से ही सलमान खान के फैन्स फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फैन्स को लंबा इंतजार न कराते हुए अब फाइनली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी गई है। बता दें, यह पहले ही कंफर्म हो गया था कि यह फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, वहीं अब स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।
सलमान खान स्टारर ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आज ZEE5 ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। यह फिल्म जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 जून 2023 को स्ट्रीम होगी। सलमान खान ने भी यह जानकारी अपने फैन्स को ट्विटर के जरिए शेयर की।
Sab ki aan, sab ki shaan, sab ka ek Bhaijaan! 😎
Prepare to witness the biggest blockbuster of the year!
Catch the World Digital Premiere of #KisiKaBhaiKisiKiJaan on 23rd June only on #ZEE5#BhaijaanOnZEE5 pic.twitter.com/BrZ7rB3v6N— ZEE5 (@ZEE5India) June 16, 2023
स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है, जिसका कोई नाम नहीं है। बचपन से उसके तीन भाई उसे भाई कहकर बुलाते हैं। यह भाई दिल्ली की एक बस्ती में रहता है। इसे जितना अपने भाइयों से प्यार है, उतना इस मोहल्ले से भी है। हालांकि, इस कहानी में विलेन यहां का MLA है, जो बस्ती की जमीन हथियाना चाहता है। कहानी में सलमान बस्ती को लालची एमएलए से बचाते दिखेंगें। इसी के साथ-साथ फिल्म में थोड़ा रोमांस पार्ट भी शामिल किया गया है।
आपको बता दें, फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल और भूमिका चावला जैसी स्टारकास्ट शामिल है।
मनीष पॉल स्टारर वेब सीरीज Rafuchakkar इस हफ्ते JioCinema पर 15 जून को स्ट्रीम हो चुकी है। इसके अलावा, I Love You फिल्म भी JioCinema पर आज 16 जून को स्ट्रीम हो गई है। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। Extraction का दूसरा पार्ट Netflix पर आज 16 जून को स्ट्रीम हो गया है। एक्सट्रैक्शन एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैम हैग्रा द्वारा निर्देशित और जो रुसो द्वारा लिखा गया है। फिल्म का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था। इन सब के अलावा, Bigg Boss ओटीटी की शुरुआत इस साल JioCinema पर हो रही है। यह सीजन कल 17 जून से जियोसिनेमा पर देखा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language