comscore

Salaam Venky OTT Release: ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है Salaam Venky, डेट कर लें नोट

सलाम वेंकी (Salaam Venky) फिल्म डिजिटली ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में काजोल एक मां का किरदार निभा रही है, जबकि जेठवा उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक दुलर्भ बीमारी से पीड़ित हैं।

Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2023, 07:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Prime Video पर 10 फरवरी को स्ट्रीम होगी Farzi सीरीज
  • रणवीर सिंह की फिल्म Cirkus (सर्कस) Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • ZEE5 पर आएगी सलाम वेंकी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

काजोल और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) अब जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को पिछले साल दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। वहीं, अब इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग भी होने वाली है। इस फिल्म की कहानी ‘द लास्ट हुर्रा’ किताब पर बेस्ड है, जिसमें एक मां और दुलर्भ बीमारी से जुझ रहे बेटे की कहानी दिखाई गई है। news और पढें: OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Honeymoon Se Hatya सीरीज, डेट कंफर्म

सलाम वेंकी (Salaam Venky) फिल्म डिजिटली ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म की स्ट्रीमिंग इसी शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को की जाएगी। अगर आप इमोशनल और गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इस फिल्म को इस फ्राइडे जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन्जॉय कर सकते हैं। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

  news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री


जैसे कि हमने बताया सलाम वेंकी फिल्म दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। हालांकि, सिनेमाघर रिलीज के वक्त इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए थे। कई बार बड़े पर्दे पर फ्लॉप फिल्म ओटीटी पर शानदार काम कर जाती है। मेकर्स की ओटीटी स्ट्रीमिंग से कुछ इसी प्रकार की उम्मीद है।

फिल्म की कहानी की बात करें, तो असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में काजोल एक मां का किरदार निभा रही है, जबकि जेठवा उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित हैं। जिनकी मृत्यु साल 2004 में हो गई थी। इस फिल्म का निर्देशन रेवती द्वारा किया गया है।

फरवरी OTT स्ट्रीमिंग

शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi सीरीज भी 10 फरवरी 2023 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ-साथ विजय सेतुपति भी मेन लीड रोल में हैं। रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम होगी। सर्कस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लिवर जैसे स्टार्स शामिल हैं।