comscore
News

Panasonic ने भारत में गूगल टीवी की नई रेंज की लॉन्च, 19,990 रुपये से कीमत शुरू

Panasonic के नए OLED स्मार्ट टीवी कई स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी में बढ़िया डिस्प्ले से लेकर शानदार स्पीकर तक दिए गए हैं।

Highlights

  • Panasonic के नए OLED स्मार्ट टीवी बढ़िया डिस्प्ले के साथ आते हैं।
  • ये स्मार्ट टीवी कई स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं।
  • इन स्मार्ट टीवीज की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है।
smart tv (6)


दिग्गज टेक ब्रांड Panasonic ने भारत में गूगल टीवी (Google TV) पर काम करने वाले OLED स्मार्ट टीवी की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इन सभी टीवीज में शानदार 4के डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, नए टीवीज में पावरफुल स्पीकर्स मिलते हैं। वहीं, ये स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में सोनी और शाओमी जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देंगे।

नए स्मार्ट टीवी में मिलेंगे ये फीचर

कंपनी ने कहा कि MS680, MS670 और MS550 मॉडल नंबर वाले स्मार्ट टीवी में 2K HDR सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले दिया गया है। इनमें Vivid Digital प्रोसेसर मिलता है। जबकि MX850, MX800, MX750, MX740, MX710 और MX700 मॉडल नंबर वाले टीवी में 4K HDR रेजलूशन वाली स्क्रीन मिलती है। इन स्मार्ट टीवी में 4K कलर इंजन और HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है।

कंपनी ने आगे बताया कि इन सभी स्मार्ट टीवी का डिजाइन शानदार है और ये काफी स्लिम हैं। इसके अलावा, टीवी के बेजल काफी पतले हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

ऑडियो डिटेल

पैनासोनिक के नए स्मार्ट टीवी में शानदार साउंड के लिए 20W के दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio और Audio Booster+ से लैस हैं। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टीवी में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और फास्ट कास्ट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्मार्ट टीवीज में गूगल-प्ले स्टोर (Google Play Store) से ऐप डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।

ओटीटी ऐप्स

कंपनी के नए स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी ऐप पहले डाउनलोड हुए मिलते हैं।

कनेक्टिविटी

कंपनी ने नए स्मार्ट टीवीज में कनेक्टिविटी के लिहाज से HDMI 2.1, USB 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी के रिमोट में गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए अलग से बटन मिलता है।

कितनी है स्मार्ट टीवी की कीमत

पैनासोनिक ने MX850 (55 इंच, 65 इंच), MX800 (55 इंच, 65 इंच), MX750 (55 इंच, 43 इंच), MX740 (75 इंच, 55 इंच, 43 इंच), MX710 (65 इंच, 55 इंच, 43 इंच), MX700 (55 इंच, 43 इंच), MS680 (32 इंच, 43 इंच), MS670 (32 इंच, 43 इंच) और MS550 (32 इंच, 43 इंच) स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में उतारा है। इन स्मार्ट टीवी की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 3,19,990 रुपये है। इन सभी टीवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

  • Published Date: May 8, 2023 4:34 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.