
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2025, 01:33 PM (IST)
Netflix ने अपने यूजर्स के लिए पिछले साल नया “Moments” फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स नेटफ्लिक्स की अपनी पसंदीदा सीरीज व शो से फेवरेट सीन को कट करके उसे अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं, अब 1 साल बाद अब कंपनी ने इस फीचर को एन्हैंस कर दिया है। अब न केवल आप सीरीज व शो से अपने फेवरेट सीन को कट करके अपने दोस्तों व परिवार को शेयर कर सकते हैं बल्कि अब सीन को कट करने के लिए आपको स्पेसिफिक ड्यूरेशन सिलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिलेग। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
Netflix ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग के जरिए नए “Moments” फीचर की जानकारी दी है। बता दें, कंपनी ने इस फीचर को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने सीन के ड्यूरेशन को सिलेक्ट करने का ऑप्शन दे दिया है। अब यूजर्स अपनी मर्जी के हिसाब से अपने फेवरेट सीन के समय को घटा-बढ़ा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सीन के शुरुआत और अंत का समय सिलेक्ट करना होगा। जैसे ही आप समय को चुन लेंगे, वैसे ही उस सीन की Clip कटकर यूजर्स के My Netflix सेक्शन में सेव हो जाएगी। आप उस क्लिप को अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप My Netflix सेक्शन में जाकर उस सीन को कभी भी कितना भी देख सकते हैं। और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर
1. सबसे पहले Netflix ओपन करें और उस मूवी व शो को प्ले करें, जिसका फेवरेट सीन आप मूवमेंट के तौर पर कैप्चर करना चाहते हैं। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
2. अब उस सीन पर जाएं, जिसे आप कट करना चाहते हैं।
3. सीन को कट करने के लिए आपको Clip आइकन पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको क्लिप के Starting Point और Ending Point को सिलेक्ट करने का नया ऑप्शन मिलेगा।
5. शुरुआत और अंत सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने सीन का प्रीव्यू आ जाएगा।
6. प्रीव्यू देखने के बाद आप उस क्लिक को सेव करके रख सकते हैं। इसके अलावा, इसे आपको शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
FAQs
Netflix Moments को पिछले साल लॉन किया गया था, जिसमें यूजर्स नेटफ्लिक्स शो के फेवरेट सीन को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Netflix Moments में नया अपडेट आया है, जिसमें यूजर्स ड्यूरेशन सिलेक्ट करके क्लिप को एडिट करके छोटा-बड़ा कर सकते हैं।