comscore

Mrs. Undercover एक बार फिर OTT पर धमाल मचाने वाली है राधिका आप्टे, स्ट्रीमिंग डेट कर लें नोट

Mrs. Undercover फिल्म में राधिका आप्टे एक हाउसवाइफ का किरादर निभा रही हैं, जो कि एक समय पर स्पेशल अंडरकवर एजेंट का काम कर चुकी हैं। तकरीबन 10 साल बाद अब एक बार फिर उनके हाथ साइको किलर का केस हाथ लगता है।

Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2023, 03:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ZEE5 पर स्ट्रीम होगी Mrs. Undercover फिल्म
  • फिल्म का ट्रेलर जी5 के ट्विटर हैंडल पर हो चुका है रिलीज
  • फिल्म में राधिका आप्टे के साथ राजेश शर्मा व सुमीत व्यास मेन लीड रोल में हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

‘Mrs. Undercover’ OTT release: लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर (Radhika Apte) राधिका आप्टे OTT पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। उनकी नई फिल्म ‘Mrs. Undercover’ की अनाउंसमेंट काफी दिन पहले ही हो गई थी, अब फाइनली इस फिल्म के ट्रेलर के साथ इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। इस फिल्म में राधिका आप्टे एक हाउसवाइफ का किरादर निभा रही हैं, जो कि एक समय पर स्पेशल अंडरकवर एजेंट का काम कर चुकी हैं। तकरीबन 10 साल बाद अब एक बार फिर उनके हाथ साइको किलर का केस हाथ लगता है। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

‘Mrs. Undercover’ फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। इसका ट्रेलर जी5 के ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया जा चुका है साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म 14 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम होगी। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री

  news और पढें: इस प्लान में मिलते हैं 10 से ज्यादा OTT के सब्सक्रिप्शन


फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें राधिका आप्टे को एक साइको किलर के केस में स्पेशल अंडरकवर एजेंट के रूप में काम करने को कहा जाता है। हालांकि, उन्होंने 10 साल पहले स्पेशल अंडरकवर एजेंट की ट्रेनिंग ली थी, अब हालात काफी बदल गए हैं। उनकी शादी हो चुकी है और अब वह एक सिपंल हाउसवाइफ हैं। घर परिवार के बीच कैसे राधिका का किरदार मिसेज अंडरकवर एजेंट बनकर केस की गुत्थी सुलझाती हैं, यह इस फिल्म में 14 अप्रैल को देखने को मिलेगा।

आपको बता दें, इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ राजेश शर्मा व सुमीत व्यास मेन लीड रोल में हैं। फिल्म में राधिका के किरदार का नाम दुर्गा है। वहीं, सुमीत व्यास साइको किलर बने हैं।

वीकेंड ओटीटी रिलीज

‘ऑल मोस्‍ट प्‍यार व‍िद डीजे मोहब्‍बत’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) फिल्म 31 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम हो चुकी है। बता दें, इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता जैसे स्टार्स शामिल हैं। यह ‘Gen-Z’ की एक लव स्टोरी है।

सुनील ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज ‘United Kacche’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 31 मार्च 2023 को स्ट्रीम होगी। इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। इस शो का निर्देशन मानव शाह ने किया है। इस सीरीज में आपको 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे।