
‘Mrs. Undercover’ OTT release: लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर (Radhika Apte) राधिका आप्टे OTT पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। उनकी नई फिल्म ‘Mrs. Undercover’ की अनाउंसमेंट काफी दिन पहले ही हो गई थी, अब फाइनली इस फिल्म के ट्रेलर के साथ इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। इस फिल्म में राधिका आप्टे एक हाउसवाइफ का किरादर निभा रही हैं, जो कि एक समय पर स्पेशल अंडरकवर एजेंट का काम कर चुकी हैं। तकरीबन 10 साल बाद अब एक बार फिर उनके हाथ साइको किलर का केस हाथ लगता है।
‘Mrs. Undercover’ फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। इसका ट्रेलर जी5 के ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया जा चुका है साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म 14 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम होगी।
Brace yourself for the year’s most unusual story of an uncommon housewife💥
But she is #NotJustAHousewife #MrsUndercover premieres 14 April on #ZEE5 #MrsUndercoverOnZEE5 pic.twitter.com/jFG0PRiu8y
— ZEE5 (@ZEE5India) March 30, 2023
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें राधिका आप्टे को एक साइको किलर के केस में स्पेशल अंडरकवर एजेंट के रूप में काम करने को कहा जाता है। हालांकि, उन्होंने 10 साल पहले स्पेशल अंडरकवर एजेंट की ट्रेनिंग ली थी, अब हालात काफी बदल गए हैं। उनकी शादी हो चुकी है और अब वह एक सिपंल हाउसवाइफ हैं। घर परिवार के बीच कैसे राधिका का किरदार मिसेज अंडरकवर एजेंट बनकर केस की गुत्थी सुलझाती हैं, यह इस फिल्म में 14 अप्रैल को देखने को मिलेगा।
आपको बता दें, इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ राजेश शर्मा व सुमीत व्यास मेन लीड रोल में हैं। फिल्म में राधिका के किरदार का नाम दुर्गा है। वहीं, सुमीत व्यास साइको किलर बने हैं।
‘ऑल मोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) फिल्म 31 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम हो चुकी है। बता दें, इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता जैसे स्टार्स शामिल हैं। यह ‘Gen-Z’ की एक लव स्टोरी है।
सुनील ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज ‘United Kacche’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 31 मार्च 2023 को स्ट्रीम होगी। इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। इस शो का निर्देशन मानव शाह ने किया है। इस सीरीज में आपको 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language